राहत : झज्‍जर जिले में तीन माह के निचले स्तर पर पहुंचा कोरोना के एक्टिव केसों का आंकड़ा

झज्‍जर जिले में जहां 23 मार्च को जिले में कुल 24 एक्टिव केस थे वहीं तीन माह बाद 23 जून को केवल 15 एक्टिव केस ही बचे हैं। घटते मामलों को देखते हुए जिला एक्टिव केसों से मुक्त होने की तरफ बढ़ता जा रही है।

By Manoj KumarEdited By: Publish:Thu, 24 Jun 2021 09:21 AM (IST) Updated:Thu, 24 Jun 2021 09:21 AM (IST)
राहत : झज्‍जर जिले में तीन माह के निचले स्तर पर पहुंचा कोरोना के एक्टिव केसों का आंकड़ा
झज्‍जर में लगातार स्वस्थ हो रहे कोरोना संक्रमित, केवल 15 एक्टिव केस ही बचे

झज्जर, जेएनएन। झज्‍जर जिले के लिए राहत की बात यह है कि एक्टिव केसों में लगातार कमी आ रही है। पिछले तीन माह के दौरान जिले में एक्टिव केसों की संख्या में काफी बढ़ोतरी हुई। लेकिन अब आ रही गिरावट के चलते एक्टिव केसों की संख्या पिछले तीन माह के निचले स्तर पर पहुंच गई है। जहां 23 मार्च को जिले में कुल 24 एक्टिव केस थे, वहीं तीन माह बाद 23 जून को केवल 15 एक्टिव केस ही बचे हैं। घटते मामलों को देखते हुए जिला एक्टिव केसों से मुक्त होने की तरफ बढ़ता जा रही है। फिलहाल जिले के 15 एक्टिव केसों में से 11 होम आइसोलेशन में हैं। साथ ही जो स्वस्थ होकर लौटे हैं, उनमें भी होम आइसोलेशन वाले काफी हैं।

कोरोना संक्रमण का गिरते ग्राफ का अनुमान इसी बात से लगाया जा सकता है कि लंबे समय अब अब कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या सबसे निचले स्तर पर चल रही है। पिछले एक सप्ताह (17 जून से 23 जून तक) की बात करें तो इस दौरान नए संक्रमित मिलने वालों के करीब ढाई गुना से भी अधिक संक्रमित ठीक होकर घर लौटे है। इस सप्ताह के दौरान कुल दस नए कोरोना संक्रमित मिले। सप्ताहभर के दौरान केवल तीन दिन ही ऐसे बीते हैं, जिन दिनों में नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। वहीं चार दिनों में एक भी नया कोरोना संक्रमित नहीं मिला है। जो जिलावासियों के लिए राहत की बात है। वहीं 28 कोरोना संक्रमित ठीक हुए है। ठीक होने वालों का सिलसिला लगातार जारी है। जिसकी बदौलत एक्टिव केस भी कम होते जा रहे हैं।

पौने तीन लाख से अधिक ने लिया सुरक्षा कवच

कोरोना संक्रमण से बचने के लिए वैक्सीनेशन रूपी सुरक्षा कचव लेने के लिए लोग भी आगे आ रहे हैं। अब तक जिले में पौने तीन लाख से अधिक लोगों ने वैक्सीन का टीका लगवाया है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा बनाए गए सेंटर पर पहुंचकर टीकाकरण करवा रहे है। अब तक कुल दो लाख 77 हजार 151 लोगों का टीकाकरण हुआ है। इनमें से दो लाख 32 हजार 926 लोगों ने पहली व 44 हजार 225 लोगों ने दूसरी डोज ली है। वहीं सबसे अधिक टीकाकरण करवाने वालों में 18 सो से 44 साल के 82 हजार 869 लोगों ने पहली डोज ली है। वहीं स्वास्थ्य विभाग लाभार्थियों के नजदीक सेंटर बनाकर टीकाकरण की संख्या को बढ़ाने का प्रयास कर रहा है।

पिछले सप्ताहभर में यह रही स्थिति

दिनांक नए कोरोना संक्रमित स्वस्थ हुए

17 जून 00 8

18 जून 00 7

19 जून 4 3

20 जून 00 1

21 जून 2 3

22 जून 4 1

23 जून 00 5

chat bot
आपका साथी