अब गांवों में भी चोर मचाने लगे आतंक, कंवारी व ढाणी कुतुबपुर में दो मकानों को बनाया निशाना

निकटवर्ती गांव कंवारी में चोरों ने एक बंद आवास को निशाना बनाया है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 06 Aug 2021 07:11 AM (IST) Updated:Fri, 06 Aug 2021 07:11 AM (IST)
अब गांवों में भी चोर मचाने लगे आतंक, कंवारी व ढाणी कुतुबपुर में दो मकानों को बनाया निशाना
अब गांवों में भी चोर मचाने लगे आतंक, कंवारी व ढाणी कुतुबपुर में दो मकानों को बनाया निशाना

संवाद सहयोगी, हांसी : निकटवर्ती गांव कंवारी में चोरों ने एक बंद आवास को निशाना बनाते हुए आवास से सोने-चांदी के आभूषण व हजारों रुपये की नकदी चोरी कर ली। पुलिस को दी शिकायत में कंवारी गांव निवासी नीरज ने बताया कि 3 अगस्त को वह परिवार सहित पंचकूला में गये थे और अगले दिन 4 अगस्त को घर वापिस आकर देखा तो पाया कि आवास के मेन गेट पर लगा ताला टूटा हुआ था। शिकायत में नीरज ने बताया कि जब उन्होंने अंदर जाकर सामान चैक किया तो पाया कि अज्ञात चोरों ने अलमारी से 77 चांदी के सिक्के, एक जोड़ी चांदी की पाजेब, 3 अंगुठी, एक चांदी की तागड़ी, चांदी व ताम्बे के मैडल, 5 हजार रुपये की नकदी, कैमरे की डीवीआर व वाई-फाई राउटर गायब थे। पुलिस ने नीरज की शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं, चोरी की एक अन्य घटना में चोरों ने ढाणी कुतुबपुर गांव में एक मकान में सेंध लगाकर चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया। घटना के समय परिवार के सदस्य आंगन में सोये हुये थे लेकिन चोरों ने उन्हें भनक तक नहीं लगने दी और मकान के पीछे की दीवार तोड़कर आवास में घुस गये। मकान मालिक सतबीर ने बताया कि चोर कमरे में रखा एक सूटकेस चोरी कर ले गये है जिसमें सोने के टॉपस, एक सोने का बोरला, चांदी की पाजेब व 2900 रुपये की नकदी थी। पुलिस ने सतबीर की शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी