पीएलसी सुपवा के सर्टिफिकेट और डिप्लोमा कोर्स में अब 15 तक कर सकते हैं ओवदन, जानें क्या हैं प्रक्रिया

पहली बार संस्थान में शुरू हुए हैं सर्टिफिकेट/डिप्लोमा कोर्स कम रहे आवेदन। अब 15 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन इन कोर्स में किए जा सकेंगे। विश्वविद्यालय के चार संकायों में 11 सर्टिफिकेट और डिप्लोमा कोर्सेज में यह कोर्स शुरू किए गए हैं।

By Pankaj KumarEdited By: Publish:Wed, 09 Dec 2020 01:32 PM (IST) Updated:Wed, 09 Dec 2020 01:32 PM (IST)
पीएलसी सुपवा के सर्टिफिकेट और डिप्लोमा कोर्स में अब 15 तक कर सकते हैं ओवदन, जानें क्या हैं प्रक्रिया
कम आवेदन आने से तीसरी बार बढ़ाई आवेदन की अंतिम तिथि।

रोहतक, जेएनएन : पंडित लख्मीचंद स्टेट यूनिवर्सिटी ऑफ परर्फोमिंग एंड विजुअल आर्ट (पीएलसी सुपवा) में पहली बार शुरू हुए सर्टिफिकेट/डिप्लोमा कोर्स के लिए बेहद कम आवेदन आने से तीसरी बार आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाई गई है। अब 15 दिसंबर तक इन कोर्स के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। विश्वविद्यालय के चार संकायों में 11 सर्टिफिकेट और डिप्लोमा कोर्सेज में यह कोर्स शुरू किए गए हैं। शैक्षिक वीडियो उत्पादन, फिल्म एप्रिसिएशन, वास्तु साफ्टवेयर, कंप्यूटर ग्राफिक्स, टेक्सटाइल, अभिनय, ध्वनि पोस्ट प्रोडक्शन, डिजिटल विपणन और रचनात्मक लेखन के पाठ्यक्रम शुरू किए गए हैं। इसके अतिरिक्त आठ डिप्लोमा कोर्सेज में स्क्रिप्ट से स्क्रीन तक, साउंड डिजाइन, प्रोफेशनल फोटोग्राफी, कंप्यूटर एडेड डिजाइन, इंटीरियर डिजाइन, निर्माण प्रबंधन, वेब श्रृंखला, लघु फिल्में और उत्पादन डिजाइन शामिल हैं।बलेंडेड मोड में होगी कक्षाएंसंस्थान में शुरू हुए सर्टिफिकेट/डिप्लोमा कोर्स की कक्षाएं बलेंडेड मोड में होंगी। कोविड-19 को देखते हुए ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यम से रखी गई हैं। सप्ताह में दो दिन कक्षाएं संस्थान और अन्य दिन ऑनलाइन कक्षाएं लगाने का प्रावधान रखा गया है। एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन भी ऑनलाइन होंगे। कोर्स के वर्किंग प्रोफेशनल्स के लिए डिजाइन किए गए हैं। 18 वर्ष से ऊपर कोई भी व्यक्ति इसमें दाखिला ले सकता है। सर्टिफकिकेट कोर्स कोर्स सीट फीस- एजुकेशनल वीडियो प्रोडक्शन 20 25 हजार - डिजिटल मार्केटिंग 20 20 हजार- क्रिएटिव राइटिंग 20 15 हजार- फिल्म एप्रिसिएशन स्टडीज 20 15 हजार- साउंड प्राेडक्शन फॉर फिल्म 20 20 हजार- पैटर्न-मेकिंग एंड सुइंग टेक्टनिक 20 15 हजार - कंप्यूटर ग्राफिक्स 20 20 हजार - आर्किटेक्चरल सोफ्टरवेयर 20 20 हजारडिप्लोमा कोर्स - स्क्रिप्ट टू स्क्रीन 20 20 हजार- साउंड डिजाइन 20 25 हजार- कंप्यूटर एडिड डिजाइनिंग 20 20 हजार- प्रोफेशनल फाटोग्राफी 20 20 हजार- इंटीरियर डिजाइन 20 20 हजार- कंस्ट्रक्शनल मैनेजमेंट 20 25 हजार

chat bot
आपका साथी