अश्वनी कार व हुंडई एजेंसी सहित 7 बड़े बकायादारों को नोटिस

निगम के कार्यकारी अधिकारी अमन ढांडा ने बताया कि सरकार की छूट के बाद भी जिन मालिकों का लाखों का प्रॉपर्टी टैक्स बकाया है इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 25 Nov 2020 06:13 AM (IST) Updated:Wed, 25 Nov 2020 06:13 AM (IST)
अश्वनी कार व हुंडई एजेंसी सहित 7 बड़े बकायादारों को नोटिस
अश्वनी कार व हुंडई एजेंसी सहित 7 बड़े बकायादारों को नोटिस

जागरण संवाददाता, हिसार : प्रॉपर्टी टैक्स पर प्रदेश सरकार ने शत प्रतिशत ब्याज व एरियर आदि पर छूट दी हुई है। इसके बाद भी बड़े बकायेदार अपना प्रॉपर्टी टैक्स जमा नहीं करवा रहे हैं। अब इनके खिलाफ नगर निगम प्रशासन ने कार्रवाई शुरू कर दी है। मंगलवार को निगम प्रशासन द्वारा सात बड़े बकायदारों, जिनमें अश्वनी कार प्राइवेट लिमिटेड व हुंडई एजेंसी जैसे बड़े शोरूम शामिल हैं, उन्हें प्रॉपर्टी टैक्स जमा नहीं करवाने पर नोटिस जारी किया गया है। नोटिस के बाद भी इन्होंने प्रॉपर्टी टैक्स जमा नहीं करवाते है तो नियमानुसार प्रशासन उनकी संपत्ति सील कर सकता है।

निगम के कार्यकारी अधिकारी अमन ढांडा ने बताया कि सरकार की छूट के बाद भी जिन मालिकों का लाखों का प्रॉपर्टी टैक्स बकाया है, इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

इन्हें मिला नोटिस

-अश्वनी कार प्राइवेट लिमिटेड के मोहित गर्ग पुत्र अश्वनी गर्ग, पवनीश गर्ग पुत्र अश्वनी गर्ग, राजन मित्तल पुत्र संजीव मित्तल, नेहा गर्ग पत्नी पवनीश गर्ग, डिपल मित्तल पत्नी अशोक मित्तल, रेनू बाला पत्नी संजीव कुमार मित्तल दिल्ली रोड, गणेश नगर हिसार पर 720553 रुपये प्रॉपर्टी टैक्स बकाया।

-जोगिद्र नजदीक हांसी रोड, इंडस्ट्रीयल एरिया सातरोड पर 698438 रुपये बकाया।

राकेश पुत्र इंद्रजीत नजदीक जिदल क्लब, इंडस्ट्रीयल एरिया सातरोड पर 698438 रुपये प्रॉपर्टी टैक्स बकाया।

-हुंडई एजेंसी, इंडस्ट्रीयल एरिया को 535499 रुपये प्रॉपर्टी टैक्स जमा नहीं करवाने पर नोटिस जारी किया गया।

-राजेंद्र एंड सत्यवान पुत्र चंदगीराम इंडस्ट्रीयल एरिया सातरोड, हिसार को 488900 रुपये जमा नहीं करवाने पर नोटिस जारी किया गया।

-विक्रम, इंडस्ट्रीयल एरिया सातरोड हिसार पर 437397 रुपये।

-राजेंद्र कुमार पुत्र राम स्वरूप इंडस्ट्रीयल एरिया दिल्ली रोड पर 390629 रुपये बकाया।

--------------

सरकार ने प्रॉपर्टी टैक्स के ब्याज, एरियर आदि पर छूट दी हुई है। शहरवासी इसका लाभ उठाएं। प्रॉपर्टी टैक्स जमा नहीं करवाने वाले बड़े बकायादारों को नोटिस जारी किए हैं।

- अशोक गर्ग, कमिश्नर, नगर निगम।

chat bot
आपका साथी