प्रॉपर्टी टैक्स जमा नहीं करवाने पर विकास नगर के दुकानदारों को भेजे नोटिस

- प्रॉपर्टी टैक्स जमा नहीं करवाने पर सील हो सकती है प्रॉपर्टी जागरण संवाददाता हिसार प

By JagranEdited By: Publish:Thu, 26 Nov 2020 05:08 AM (IST) Updated:Thu, 26 Nov 2020 05:08 AM (IST)
प्रॉपर्टी टैक्स जमा नहीं करवाने पर विकास नगर के दुकानदारों को भेजे नोटिस
प्रॉपर्टी टैक्स जमा नहीं करवाने पर विकास नगर के दुकानदारों को भेजे नोटिस

- प्रॉपर्टी टैक्स जमा नहीं करवाने पर सील हो सकती है प्रॉपर्टी

जागरण संवाददाता, हिसार : प्रॉपर्टी टैक्स पर प्रदेश सरकार ने शत प्रतिशत ब्याज व एरियर आदि पर छूट दी हुई है। इसके बाद भी बड़े प्रॉपर्टी टैक्स के बकायदार अपना प्रॉपर्टी टैक्स जमा नहीं करवा रहे हैं। इन्हीं बकायदारों के खिलाफ नगर निगम प्रशासन ने अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है। बुधवार को निगम प्रशासन द्वारा 9 बड़े बकायदारों को नोटिस जारी किए गए। बीते दिन अश्वनी कार प्राइवेट लिमिटेड को गलती से नोटिस निगम की ओर से जारी कर दिया गया था, हालांकि उनके द्वारा बिल भर दिया गया था। आज विकास नगर में 9 बकायदारों को प्रॉपर्टी टैक्स जमा नहीं करवाने पर नोटिस जारी किया गया है। यदि बकायदार नोटिस के बाद भी अपना प्रॉपर्टी टैक्स जमा नहीं करवाते हैं तो नियमानुसार प्रशासन उनकी प्रॉपर्टी को सील कर सकता है।

कार्यकारी अधिकारी अमन ढांडा ने बताया कि सरकार की छूट के बाद भी जिन प्रॉपर्टी टैक्स मालिकों का लाखों रूपया प्रॉपर्टी टैक्स का बना है। वह अपना प्रॉपर्टी टैक्स जमा नहीं करवा रहे हैं। इन बड़े बकायदारों के खिलाफ नगर निगम प्रशासन ने सख्त कार्रवाई कर रहा है और सभी को नोटिस जारी किये जा रहे हैं।

-270, विकास नगर 2,42,125 रुपये प्रॉपर्टी टैक्स जमा नहीं करवाने पर नोटिस जारी किया गया।

-325, विकास नगर को 1,86,252 रुपये प्रॉपर्टी टैक्स जमा नहीं करवाने पर नोटिस जारी किया गया

-जसवंत, विकास नगर को 3,18,488 रुपये प्रॉपर्टी टैक्स जमा नहीं करवाने पर नोटिस जारी किया गया।

-आदेश्वर,132 विकास नगर को 2,49,280 रुपये टैक्स जमा नहीं करवाने पर नोटिस जारी किया गया।

-जगदीश, 167 ए, विकास नगर को 4,02,896 रुपये जमा नहीं करवाने पर नोटिस जारी किया गया ।

-मलका देवी 29, विकास नगर को 3,60,380 रुपये जमा नहीं करवाने पर नोटिस जारी किया है।

-137, विकास नगर को 3,66,093 रुपये प्रॉपर्टी टैक्स जमा नहीं करवाने पर नोटिस जारी किया गया

-353, विकास नगर को 1,22,179 रुपये प्रॉपर्टी टैक्स जमा नहीं करवाने पर नोटिस जारी किया गया

-36, विकास नगर को 2,42,125 रुपये प्रॉपर्टी टैक्स जमा नहीं करवाने पर नोटिस जारी किया गया

--

सरकार ने प्रॉपर्टी टैक्स के ब्याज, एरियर आदि पर छूट दी हुई है। शहरवासी इस छूट का लाभ उठाएं और अपना प्रॉपर्टी टैक्स जमा करवाएं। प्रॉपर्टी टैक्स जमा नहीं करवाने वाले बड़े बकायदारों को नोटिस जारी किए गए हैं और निगम की यह कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।

- अशोक गर्ग, निगमायुक्त

chat bot
आपका साथी