कोरोना नगेटिव होने के बाद नहीं सुधरी हालत, रोहतक के डीएसपी विजेंद्र सिंह का निधन

मूलरूप से सोनीपत जिले के हथवाला गांव के रहने वाले डीएसपी विजेंद्र सिंह काफी समय से अपने परिवार के साथ रोहतक में रह रहे थे। जिनकी तैनाती फिलहाल में नारनौल में थी। कोरोना संक्रमित मिलने के बाद 23 अप्रैल को उन्हें रोहतक के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था।

By Manoj KumarEdited By: Publish:Sun, 09 May 2021 12:32 PM (IST) Updated:Sun, 09 May 2021 12:32 PM (IST)
कोरोना नगेटिव होने के बाद नहीं सुधरी हालत, रोहतक के डीएसपी विजेंद्र सिंह का निधन
विजेंद्र सिंह 23 अप्रैल को रोहतक के निजी अस्पताल में भर्ती हुए थे, कोरोना नेगेटिव होने पर भी मौत हुई

रोहतक, जेएनएन। कोरोना संक्रमण से ठीक होने के बाद भी बीमार चल रहे रोहतक के सेक्टर-तीन में रहने वाले डीएसपी विजेंद्र सिंह का शनिवार देर रात निधन हो गया। शीला बाईपास स्थित श्मशान घाट में गार्ड ऑफ ऑनर के साथ उन्हें अंतिम विदाई दी गई, जिसमें जिले के पुलिस-प्रशासनिक अधिकारी भी शामिल हुए।

मूलरूप से सोनीपत जिले के हथवाला गांव के रहने वाले डीएसपी विजेंद्र सिंह काफी समय से अपने परिवार के

साथ रोहतक के सेक्टर-तीन रह रहे थे। जिनकी तैनाती फिलहाल में नारनौल में थी। कोरोना संक्रमित मिलने के बाद 23 अप्रैल को उन्हें रोहतक के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। हालांकि बाद में उनकी रिपोर्ट नगेटिव आ गई थी, लेकिन कोरोना संक्रमण की वजह से उनकी किडनी खराब हो गई थी और हालत लगातार बिगड़ती चली गई।

शनिवार देर रात अस्पताल में उन्हें अंतिम सांस ली। उनके निधन का पता चलते ही शोक की लहर दौड़ गई। रविवार सुबह श्मशान घाट में रोहतक डीएसपी सज्जन कुमार और अन्य पुलिस अधिकारियों ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर के साथ सलामी दी, जिसके बाद उनके बेटे ने मुखाग्निी दी। विजेंद्र सिंह के परिवार में उनकी पत्नी और एक बेटा-बेटी है। गौरतलब है कि डीएसपी विजेंद सिंह काफी समय तक रोहतक अौर पानीपत जिले में भी तैनात रहे थे।

नहीं सोचा था कि अपने साथी को देनी पड़ेगी श्रद्धांजलि : डीएसपी सज्जन कुमार

डीएसपी विजेंद्र सिंह के निधन पर उनके बैचमेट रोहतक डीएसपी सज्जन कुमार ने भी दुख प्रकट किया। डीएसपी सज्जन कुमार ने बताया कि डीएसपी विजेंद्र सिंह उनके बैचमेट थे। अक्सर उनसे फोन पर बात होती थी या फिर मुलाकात होती रहती थी। कभी नहीं सोचा था कि इस तरह अपने ही साथी को श्रद्धांजलि देनी पड़ेगी। मेरे लिए इससे बड़ा दुख कोई नहीं हो सकता। मैंने अपना साथी ही नहीं, बल्कि हरियाणा पुलिस ने भी एक होनहार अफसर को खाया है।

इंटरनेट मीडिया पर भी दी जा रही श्रद्धांजलि

डीएसपी विजेंद्र सिंह रोहतक में काफी समय तक इंस्पेक्टर समेत अन्य पदों पर रहे। साथ ही वह परिवार के साथ भी यही पर रह रहे थे। ऐसे में रोहतक के लोगों से उनका काफी जुड़ाव था। जैसे ही उनके निधन की खबर पता चली तो विभिन्न व्यापारी और सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी।

chat bot
आपका साथी