उत्तर-पश्चिम रेलवे ने सात और ट्रेनें चलाई, हरियाणा के राजस्‍थान से सटे जिलों को ही होगा फायदा

यात्रियों की सुविधा के लिए 7 स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन और 1 रेलसेवा के संचालन समय में परिवर्तन किया जा रहा है। हालांकि इन ट्रेनों के शुरू होने से केवल राजस्‍थान से सटे हरियाणा के जिलों को ही फायदा होगा।

By Manoj KumarEdited By: Publish:Tue, 06 Apr 2021 09:03 AM (IST) Updated:Tue, 06 Apr 2021 09:03 AM (IST)
उत्तर-पश्चिम रेलवे ने सात और ट्रेनें चलाई, हरियाणा के राजस्‍थान से सटे जिलों को ही होगा फायदा
यात्रियों की सुविधा के लिए बीकानेर मंडल ने सात स्पेशल रेलसेवाओं का किया है संचालन

हिसार, जेएनएन। उत्तर-पश्चिम रेलवे बीकानेर मंडल की ओर से यात्रियों की सुविधा के लिए 7 स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन और 1 रेलसेवा के संचालन समय में परिवर्तन किया जा रहा है। हालांकि इन ट्रेनों के शुरू होने से केवल राजस्‍थान से सटे हरियाणा के जिलों को ही फायदा होगा। यह सभी ट्रेनेें राजस्थान की हैं। गाड़ी संख्या 04858, चूरू-सीकर प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा 10 अप्रैल से आगामी आदेशों तक चूरू से शाम 6.15 बजे रवाना होकर रात 8.15 बजे सीकर पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 04857, सीकर-चूरू प्रतिदिन स्पेशल 11 अप्रैल से आगामी आदेशों तक सीकर से सुबह 7.35 बजे रवाना होकर सुबह 9.35 बजे चूरू पहुंचेगी।

गाड़ी संख्या 04873, रतनगढ-सरदारशहर ट्रेन 11 अप्रैल से आगामी आदेशों तक रतनगढ़ से शाम 4.20 बजे रवाना होकर शाम 5.35 बजे सरदारशहर पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 04874, सरदारशहर-रतनगढ़ ट्रेन 11 अप्रैल से आगामी आदेशों तक सरदारशहर से शाम 5.45 बजे रवाना होकर शाम 6.55 बजे रतनगढ पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 04856, रतनगढ़-बीकानेर प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा 11 अप्रैल से आगामी आदेशों तक रतनगढ से शाम 7.10 बजे रवाना होकर रात 10.00 बजे बीकानेर पहुंचेगी।

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 04855, बीकानेर-रतनगढ़ प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा 12 अप्रैल से आगामी आदेशों तक बीकानेर से सुबह 4.35 बजे रवाना होकर सुबह 7.35 बजे रतनगढ़ पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 04869, रतनगढ-सरदारशहर प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा 12 अप्रैल से आगामी आदेशों तक रतनगढ़ से सुबह 9.00 बजे रवाना होकर सुबह 10.15 बजे सरदारशहर पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 04870, सरदारशहर-रतनगढ़ प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा 12 अप्रैल से आगामी आदेशों तक सरदारशहर से सुबह 10.35 बजे रवाना होकर सुबह 11.45 बजे रतनगढ पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 04871, रतनगढ़-सरदारशहर प्रतिदिन रेलसेवा 12 अप्रैल से आगामी आदेशों तक रतनगढ़ से दोपहर 1.05 बजे रवाना होकर दोपहर 2.20 बजे सरदारशहर पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 04872, सरदारशहर -रतनगढ प्रतिदिन रेलसेवा 12 अप्रैल से आगामी आदेशों तक सरदारशहर से दोपहर 2.40 बजे रवाना होकर दोपहर 3.50 बजे रतनगढ पहुंचेगी।

गाड़ी संख्या 04704, लालगढ़-जैसलमेर प्रतिदिन एक्सप्रेस स्पेशल रेलसेवा 10 अप्रैल से आगामी आदेशों तक लालगढ़ से सुबह 7.40 बजे रवाना होकर दोपहर 1.50 बजे जैसलमेर पहुंचेगी।

इसी प्रकार गाडी संख्या 04703, जैसलमेर-लालगढ़ 12 अप्रैल से आगामी आदेशों तक जैसलमेर से सुबह 10.10 बजे रवाना होकर शाम 4.15 बजे लालगढ़ पहुंचेगी। इस रेलसेवा में थर्ड एसी, द्वितीय शयनयान, द्वितीय कुर्सीयान तथा ब्रेकवान डिब्बे होंगे। गाड़ी संख्या 02467, जैलसमेर-जयपुर प्रतिदिन सुपरफास्ट स्पेशल रेलसेवा 11 अप्रैल से आगामी आदेशों तक जैलसमेर से सुबह 1.40 बजे रवाना होकर दोपहर 2.20 बजे जयपुर पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 02468, जयपुर-जैसलमेर प्रतिदिन सुपरफास्ट स्पेशल रेलसेवा 11 अप्रैल से आगामी आदेशों तक जयपुर से शाम 4.35 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 05.00 बजे जैसलमेर पहुंचेगी। इस रेलसेवा में थर्ड एसी, द्वितीय शयनयान, द्वितीय कुर्सीयान तथा ब्रेकवान डिब्बे होंगे।

chat bot
आपका साथी