नो पार्किग जोन में खड़े वाहनों के काटे चालान

- संवाद सहयोगी, हांसी : बाजारों में अतिक्रमण हटाने और ट्रैफिक जाम की समस्या से निजात ि

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Dec 2017 10:00 PM (IST) Updated:Tue, 19 Dec 2017 10:00 PM (IST)
नो पार्किग जोन में खड़े वाहनों के काटे चालान
नो पार्किग जोन में खड़े वाहनों के काटे चालान

- संवाद सहयोगी, हांसी : बाजारों में अतिक्रमण हटाने और ट्रैफिक जाम की समस्या से निजात दिलाने के शहर व ट्रैफिक पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाते हुए बाजारों में सड़कों पर खड़े करीब एक दर्जन वाहनों के चालान काट दिए। अभियान का नेतृत्व शहर थाना प्रभारी उदयभान व ट्रैफिक इंचार्ज विक्रम जॉनसन ने किया। उन्होंने दुकानदारों को कड़ी चेतावनी देकर अतिक्रमण न करने की हिदायत दी।

इन इलाकों में कार्रवाई

पुलिस टीम के पहुंचते ही शहर के दड़ा बाजार, बजरिया चौक, प्रताप बाजार, धौला कुआं मार्ग आदि क्षेत्रों के दुकानदारों में हड़कंप मच गया और दुकानदारों ने आनन-फानन में सड़कों पर रखा अपना सामान उठाकर दुकान के अंदर फेंक दिया।

शहर थाना प्रभारी उदयभान ने चेतावनी देते हुए कहा कि अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों व वाहन चालकों के खिलाफ कार्यवाही कर उनके नियमित चालान काटे जाएंगे और नो पार्किग जोन में खड़े वाहनों को क्रेन से उठाकर कब्जे में लिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी