हिसार के सिविल अस्‍पताल में रेडियोलॉजिस्‍ट नहीं, निजी अस्‍पताल में एक बार ही फ्री की मिल रही सुविधा

रेडियोलॉजिस्ट न होने से सिविल अस्पताल प्रशासन निजी अल्ट्रासाउंड केंद्रो से एमओयू कर गर्भवती महिलाओं का अल्ट्रासाउंड करवा रहा है। लेकिन इस सुविधा के जरिये गर्भवती महिलाओं को सिर्फ एक बार निशुल्क अल्ट्रासाउंड की सुविधा दी जा रही है। जबकि गर्भावस्था के दौरान तीन से चार अल्‍ट्रासाउंड होते हैं।

By Manoj KumarEdited By: Publish:Tue, 02 Mar 2021 03:26 PM (IST) Updated:Tue, 02 Mar 2021 03:26 PM (IST)
हिसार के सिविल अस्‍पताल में रेडियोलॉजिस्‍ट नहीं, निजी अस्‍पताल में एक बार ही फ्री की मिल रही सुविधा
सिविल अस्‍पताल में अल्‍ट्रासाउंड की सुविधा नहीं होने से निजी अस्‍पताल में गर्भवती महिलाओं को रुपये देने पड़ रहे हैं

हिसार, जेएनएन। सिविल अस्पताल में अल्ट्रासाउंड मशीन होने के बावजूद अल्ट्रासाउंड ना हो पाने के चलते गर्भवती महिलाओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सिविल अस्पताल में करीब दो साल पहले अल्ट्रासाउंड के लिए मशीन मुख्यालय ने भेजी थी। लेकिन अल्ट्रासाउंड मशीन काे रेडियोलॉजिस्ट ना होने के कारण उपयोग में नहीं लिया जा सका है। रेडियोलॉजिस्ट न होने से सिविल अस्पताल प्रशासन निजी अल्ट्रासाउंड केंद्रो से एमओयू कर गर्भवती महिलाओं का अल्ट्रासाउंड करवा रहा है।

लेकिन इस सुविधा के जरिये गर्भवती महिलाओं को सिर्फ एक बार निशुल्क अल्ट्रासाउंड की सुविधा दी जा रही है। जबकि गर्भावस्था के दौरान तीन से चार बार महिलाओं को अल्ट्रासाउंड प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है। ऐसे में गर्भवती महिलाओं को को अपने खर्च पर पथरी और पेट की अन्य समस्याओं के लिए आने वाले रोगियों को अपने स्तर पर ही निजी अल्ट्रासाउंड केंद्रो से अल्ट्रासाउंड करवाना पड़ता है।

निजी सेंटर्स से अल्ट्रासाउंड के लिए किया गया कांट्रेक्ट

सिविल अस्पताल में करीब दो साल पहले खराब हो चुकी रैडक्रॉस द्वारा दी गई अल्ट्रासाउंड मशीन से प्रतिदिन 90 अल्ट्रासाउंड किए जाते थे। इनमें 45 गर्भवती महिलाओं के और अन्य पत्थरी, पेट दर्द सहित अन्य मामलों में अल्ट्रासाउंड होते थे। जिसके बाद यहां काम कर रहे रेडियोलॉजिस्ट भी किसी निजी सेंटर में चले गए।

गर्भवती महिलाओ का इन निजी सेंटर्स से करवाया जा रहा है अल्ट्रासाउंड

ब्लॉक - निजी अल्ट्रासाउंड सेंटर - आश्रित स्वास्थ्य केंद्र

आदमपुर, सीसवाल - एसएल मिडा मैमोरियल अस्पताल - आदमपुर, सीसवाल, डोभी, न्योली कलां, काजलां, चूली बागडिय़ान, बालसमंद।

बरवाला - श्री बालाजी अल्ट्रासांउड सेंटर - लांधड़ी और अग्रोहा।

बरवाला - श्री बालाजी अल्ट्रासाउंड एंड डायग्नोस्टिक सेंटर - उकलाना, दौलतपुर, पाबड़ा, हसनगढ़ गुराना, डाटा।

बरवाला - बंसल अस्पताल - बरवाला, धान्सू, गुराना, डाटा।

अर्बन हांसी - गर्ग अस्पताल - नारनौंद, खांडाखेड़ी, मिर्चपुर, थुराना, सौरखी, पुठ्ठी मंगल खान, बास, पूठ्ठी समैण।

अर्बन हांसी - देव डायग्नोस्टिक सेंटर - हांसी, सिसाय, उमरा, चार कुतुब गेट हांसी।

अर्बन हिसार - डा. श्योराण अल्ट्रासाउंड - सेक्टर 1-4, सूर्य नगर, आजाद नगर, महाबीर कालोनी, सातरोड कलां।

अर्बन हिसार - गोस्वामी अस्पताल - आर्यनगर, चौधरीवास, गावड़, ऋषि नगर, हिसार।

अर्बन हिसार - छबीलदास अस्पताल - आर्यनगर, बालसमंद, गावड़।

---सिविल अस्पताल में रेडियोलॉजिस्ट की सेवाएं शुरु करने के लिए मुख्यालय से मांग की है। रेडियोलॉजिस्ट के वेतन बढ़ाने की भी मांग की है।

डा. रत्नाभारती, सीएमओ, हिसार।

chat bot
आपका साथी