काम में कोताही बरतने वाले अधिकारी को नहीं किया जाएगा सहन

बरवाला के विधायक जोगीराम सिहाग ने रविवार को किया गांवों का दौरा।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 01 Aug 2021 09:55 PM (IST) Updated:Sun, 01 Aug 2021 09:55 PM (IST)
काम में कोताही बरतने वाले अधिकारी को नहीं किया जाएगा सहन
काम में कोताही बरतने वाले अधिकारी को नहीं किया जाएगा सहन

फोटो न0- 01 एचआईएस 46

संवाद सहयोगी, बरवाला : बरवाला के विधायक जोगीराम सिहाग ने रविवार को शहर के विभिन्न क्षेत्रों में जलभराव का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने वार्ड नंबर 7 पुराना जलघर के क्षेत्र का दौरा करने के साथ-साथ दौलतपुर रोड पर भी मौके का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विभाग के अधिकारियों को तुरंत प्रभाव से पानी निकासी के निर्देश दिए। इस निरीक्षण के दौरान एक सरकारी विभाग के एसडीओ और जेई एक दूसरे पर जिम्मेवारी डालते नजर आए। उनकी मौके पर ही इस मुद्दे पर सभी के सामने बहस हो गई। दोनों ही एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाने लगे और अपनी जिम्मेवारी से बचने लगे। तब एक अन्य विभाग के कार्यकारी अभियंता ने उन्हें नसीहत दी कि आपकी जो भी ड्यूटी है उसे आप आफिस में बैठकर तय कर लिया करें। कम से कम पब्लिक के बीच में तो अपना तमाशा ना दिखाया करें। यहां गौरतलब है कि बरवाला शहर में हाल बेहाल है। सफाई व्यवस्था भी शहर में ठप है। जलभराव की समस्या भी बरकरार है। परंतु प्रशासन के अधिकारी और कर्मचारी जिनमें विशेषकर जन स्वास्थ्य विभाग और नगर पालिका का काम है। यह दोनों ही विभाग अपने कार्य के प्रति गंभीर नहीं है। अक्सर इन विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों पर लोग सरेआम लापरवाही और मनमानी के आरोप लगाते हैं। इन दोनों विभागों की घोर लापरवाही का खामियाजा शहर की आम जनता को भुगतना पड़ता है। विधायक जोगीराम सिहाग ने कहा कि अधिकारी व कर्मचारी अपना कार्य गंभीरता के साथ करें। अगर उनमें से किसी ने भी आम जनता के काम में कोई कोताही बरती तो उसे किसी भी कीमत पर सहन नहीं किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी