हिसार में बुधवार को भी नहीं मिला कोई नया कोरोना केस, डेंगू के भी दो ही नए मामले मिले

हिसार जिले में अभी तक 7 लाख 90 हजार 605 लोगों की जांच की जा चुकी है जिसमें संक्रमण के कुल 54 हजार 2 मामले सामने आ चुके हैं। अब तक कुल 52 हजार 858 लोग कोरोना से रिकवर हो चुके हैं।

By Manoj KumarEdited By: Publish:Wed, 08 Dec 2021 04:57 PM (IST) Updated:Wed, 08 Dec 2021 04:57 PM (IST)
हिसार में बुधवार को भी नहीं मिला कोई नया कोरोना केस, डेंगू के भी दो ही नए मामले मिले
फिलहाल हिसार जिले में 4 एक्टिव केस तथा रिकवरी रेट 97.88 प्रतिशत है

जागरण संवाददाता, हिसार। हिसार में कोरोना पर एक बार के लिए पूरी तरह से ब्रेक लगा हुआ है। बीते कई दिनों से जिले में कोई नया केस नहीं मिला है। जिला सर्विलांस अधिकारी एवं आईडीएसपी इंचार्ज डॉ सुभाष खतरेजा ने बताया कि बुधवार को जिले में कोरोना वायरस संक्रमण का कोई नया मामला सामने नहीं आया है। फिलहाल जिले में 4 एक्टिव केस तथा रिकवरी रेट 97.88 प्रतिशत है।

उन्होंने बताया कि जिले में अभी तक 7 लाख 90 हजार 605 लोगों की जांच की जा चुकी है, जिसमें संक्रमण के कुल 54 हजार 2 मामले सामने आ चुके हैं। अब तक कुल 52 हजार 858 लोग कोरोना से रिकवर हो चुके हैं। पहली लहर में संक्रमण के 17 हजार 147 जबकि दूसरी लहर में अब तक 36 हजार 855 मामले दर्ज किए गए हैं।

जिले में डेंगू के 2 नए मामले

हिसार। हिसार में सर्दी के बढ़ते ही डेंगू का डंक का प्रभाव कमजोर हो चला है। बीते कुछ दिन पहले ही जंहा हालात बेहद खराब हो चले थे वहीं अब डेंगू के केस बहुत कम मिल रहे हैं। डिप्टी सिविल सर्जन डॉ सुभाष खतरेजा ने बताया कि जिले में बुधवार को डेंगू संक्रमण के 2 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही जिले में डेंगू संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 34 हो गया है।

उन्होंने बताया कि अभी तक 5583 डेंगू आशंकित लोगों के सैंपल लिए गए हैं, इनमें से 1005 लोगों में डेंगू का संक्रमण मिला है। 988 व्यक्ति डेंगू से रिकवर हो चुके है। डेंगू के सामान्य रूप से देखे जाने वाले लक्षणों में मांसपेशियों और जोड़ों में दर्द, तेज बुखार, उल्टी आना और चक्कर महसूस होना इनमें से कोई भी लक्षण महसूस करते हैं तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क कर आवश्यक इलाज शुरू करवा लें। उन्होंने बताया कि नागरिकों से आह्वान किया गया है कि वे यह सुनिश्चित अवश्य करें कि उनके घर या आस-पड़ोस में जलभराव न रहे।

chat bot
आपका साथी