हिसार में लगातार चौथे दिन कोरोना का कोई भी नया मामला नहीं

जिले में पिछले चार दिन से कोरोना का कोई भी नया मामला नहीं मिला।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Aug 2021 07:40 AM (IST) Updated:Tue, 03 Aug 2021 07:40 AM (IST)
हिसार में लगातार चौथे दिन कोरोना का कोई भी नया मामला नहीं
हिसार में लगातार चौथे दिन कोरोना का कोई भी नया मामला नहीं

जागरण संवाददाता, हिसार: जिले में पिछले चार दिन से कोरोना का कोई भी नया मामला नहीं मिला। सिविल सर्जन डा. रत्ना भारती ने बताया कि सोमवार को भी जिले में कोरोना वायरस संक्रमण का कोई भी मामला सामने नहीं आया है। अब जिले में एक्टिव केसों की संख्या घटकर चार रह गई है तथा रिकवरी रेट 97.88 फीसद है। आइडीएसपी इंचार्ज डा. सुभाष खटरेजा ने बताया कि अब भी प्रतिदिन 1500 के करीब सैंपल लिए जा रहे हैं। जिले में अब तक छह लाख 61 हजार 810 लोगों की जांच की जा चुकी है, जिसमें संक्रमण के कुल 53 हजार 972 मामले सामने आ चुके हैं। सिविल सर्जन ने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा अभी टला नहीं है, इसलिए प्रत्येक नागरिक कोविड से बचाव के नियमों का पालन करें। कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण करवाएं। मेगा कैंप में 10799 ने लगवाया टीका

सोमवार को जिले में मेगा कैंप में भी लोगों की बहुत अधिक भीड़ उमड़ी। इस दौरान 10799 लोगों को टीका लगाया गया। इनमें 60 से अधिक आयु वर्ग में 639 लोगों को, 45 से 60 के वर्ग में 1517 लोगों को तथा 18 से 44 के आयु वर्ग में 5517 लोगों को कोरोना से बचाव का टीका लगाया गया।

----------------

पहली डोज के मुकाबले सिर्फ 21 फीसद ने ही लगवाई दूसरी डोज

पहली डोज लगी - 438481

हेल्थ वर्कर - 14416

फ्रंटलाइन वर्कर - 8681

60 से अधिक आयु वर्ग - 93614

45-60 से आयु वर्ग - 113079

18-44 आयु वर्ग - 208691

------

दूसरी डोज लगी - 94444

हेल्थ वर्कर - 10251

फ्रंटलाइन वर्कर - 4379

60 से अधिक आयु वर्ग - 36087

45-60 गंभीर मरीज - 33880

18- 44 आयु वर्ग - 9847

chat bot
आपका साथी