हिसार में तीसरी लहर में कोरोना से कम होंगी मौतें, क्योंकि 43 फीसद को लग चुकी वैक्सीन

हिसार में अब तक कोरोना के कुल 53972 मामले मिले है जबकि 52829 स्वस्थ हो चुके है। रिकवरी रेट भी 97.88 फीसद के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है। हालांकि कोरोना से मौत के मामले लगातार जारी है। कोरोना से मौत के मामले 1139 हो गए है।

By Manoj KumarEdited By: Publish:Mon, 02 Aug 2021 09:27 AM (IST) Updated:Mon, 02 Aug 2021 09:27 AM (IST)
हिसार में तीसरी लहर में कोरोना से कम होंगी मौतें, क्योंकि 43 फीसद को लग चुकी वैक्सीन
हिसार में दूसरी लहर के कोरोना केस खत्म होने के कगार पर, सिर्फ चार एक्टिव केस बाकी

जागरण संवाददाता, हिसार : मार्च 2020 से कोरोना की मार झेल रहे जिलावासियों को पहली लहर के बाद अब दूसरी लहर के कोरोना केस से मुक्ति मिलने वाली है। जिले में रविवार को भी कोरोना का कोई नया मामला नहीं मिला। यह लगातार तीसरा दिन रहा, जब कोरोना का कोई नया केस नहीं मिला। अब जिले में सिर्फ चार एक्टिव केस रह गए है। इनके स्वस्थ होने पर जिले में दूसरी लहर के मामले पूरी तरह खत्म हो जाएंगे। सिविल अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड में कोरोना मरीजों का उपचार करने वाले फिजिशियन डा. अजय चुघ ने बताया कि कोरोना की दूसरी लहर के केस लगभग खत्म हो गए है। संभावना है कि कोरोना की दूसरी लहर जल्द ही आ सकती है। उन्होंने बताया कि लेकिन कोरोना की तीसरी लहर इतना अधिक प्रभावित नहीं कर पाएगी, जितना दूसरी लहर ने किया है।

तीसरी लहर में कोरोना से मौत के माममले कम होंगे, क्याेंकि जिले में 12 लाख के टारगेट में से करीब 43 फीसद को वैक्सीन लग चुकी है। तीसरी लहर में कोरोना लोगों की सेहत पर अधिक असर नहीं डाल पाएगा, क्योंकि वैक्सीन लगने से लोगों के शरीर में कोरोना के खिलाफ लड़ने की क्षमता विकसित हुई है। वैक्सीनेशन अभियान अभी चल ही रहा है, जिससे आगामी समय में करीब सभी लोगों को वैक्सीन लग जाएगी तो कोरोना का प्रभाव और भी कम हो जाएगा।

चिकित्सकों की सलाह, अगर ये करेंगे तो तीसरी लहर से होगा बचाव -

- जल्द से जल्द वैक्सीनेशन लगवाएं।

- मास्क सबसे जरुरी है, इसे लगातार पहने।

- ट्रेवल ना करें, जरुरत पड़ने पर ही मास्क डालकर निकले।

दूसरी लहर में मिल चुके कोरोना के 38825 मामले -

जिले में अब तक कोरोना के कुल 53972 मामले मिले है, जबकि 52829 स्वस्थ हो चुके है। रिकवरी रेट भी 97.88 फीसद के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है। हालांकि कोरोना से मौत के मामले लगातार जारी है, रविवार को भी कोरोना से एक मौत का मामला आया, जिससे कोरोना से मौत के मामले 1139 हो गए है। जिले में कोरोना की पहली लहर में 17147 मामले मिले थे, जबकि दूसरी लहर में 36825 मामले मिल चुके है। कोरोना की पहली लहर में 327 मौतें भी हुई थी, जबकि दूसरी लहर में 812 मौतें हो चुकी है।

जिले में वैक्सीन की 10 हजार डोज बाकि, जारी रहेगा वैक्सीनेशन -

जिले में कोविशिल्ड वैक्सीन की 10 हजार डोज बकाया है, जिससे सोमवार को भी जिले में वैक्सीनेशन अभियान जारी रहेगा। गौरतलब है कि जिले में करीब 12 लाख लोगों को वैक्सीन लगाने का टारगेट है। जिसमें से पांच लाख 17 हजार 494 डोज लगाई जा चुकी है। हिसार में 30 जून तक 325128 को पहली डोज लगाई गई थी। जबकि 45822 को दूसरी डोज लगी थी। उस दौरान कुल मिलाकर तीन लाख 70 हजार 950 लोगों ने डोज लगवाई गई थी। वहीं जुलाई महीने में कुल 146544 लोगों को कोरोना से बचाव की डोज लगाई गई है। जुलाई में कोरोना के 62 केस मिले है। जिले में अब तक 427434 को पहली डोज लगी है, जबकि 90060 को दूसरी डोज लगी है।

chat bot
आपका साथी