ठोस निर्णय के लिए मजबूत होना जरूरी: डा. अनिता अग्रवाल

जागरण संवाददाता हिसार गुरु जंभेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (गुजवि) में चल रहे नेश्

By JagranEdited By: Publish:Mon, 01 Mar 2021 10:22 PM (IST) Updated:Mon, 01 Mar 2021 10:22 PM (IST)
ठोस निर्णय के लिए मजबूत होना जरूरी: डा. अनिता अग्रवाल
ठोस निर्णय के लिए मजबूत होना जरूरी: डा. अनिता अग्रवाल

जागरण संवाददाता, हिसार : गुरु जंभेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (गुजवि) में चल रहे नेशनल साइंस-डे 2021 का समापन सोमवार को हुआ। विश्वविद्यालय के रसायन, भौतिकी, गणित एवं खाद्य तकनीकी विभाग एवं विज्ञान भारती की हिसार इकाई की ओर से आयोजित समारोह के मुख्य अतिथि कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार थे, जबकि मुख्य वक्ता डीएसटी नई दिल्ली से डा. अनिता अग्रवाल रहीं। गेस्ट ऑफ ऑनर कुलसचिव डा. अवनेश वमर, डीन एफपीएस एंड टी प्रो. जेबी दहिया, डीन एफईबी एंड टी प्रो. प्रवीण शर्मा रहे। कन्वेनर रसायन विभाग के चेयरमैन प्रो. डी कुमार एवं विज्ञान भारती की हिसार इकाई की अध्यक्षा डा. सुनीता श्रीवास्तव थीं। मंच संचालन रिसर्च स्कॉलर प्रतिभा एवं मानसी ने किया। समारोह के अंत में विजेता प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट एवं पुरस्कार देकर स मानित किया गया। वहीं, अतिथियों को स्मृति चिह्न भेंट किए गए।

मुख्य वक्ता डा. अनिता अग्रवाल ने कहा कि आज विज्ञान का युग है। हम साइंस-डे मना रहे हैं। हर साल 28 फरवरी को मनाया जाता है। इसका उद्देश्य छात्रों को विज्ञान के क्षेत्र में अनुभव प्राप्त करने के लिए प्रेरित करना है। इस दौरान सार्वजनिक भाषण, विज्ञान फिल्में, विज्ञान प्रदर्शनियां, विज्ञान विषयों, अवधारणाओं और अन्य गतिविधियों पर आधारित कार्यक्रम किए जाते हैं ताकि बच्चों पर इसका प्रभाव पड़ सके।

अंतिम सत्र में मुख्य अतिथि कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय का उदाहरण देते हुए कहा कि जिस प्रकार से बाहरी देशों के विश्वविद्यालय इंडस्ट्रीज एवं कंपनियों से जुड़े होते हैं तो फिर भारत में भी ऐसी संभावनाओं को तलाश कर इस पर अमल करना चाहिए। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि कामयाबी उन्हें ही मिलती है, जो बिना रूके, बिना थके प्रयोग करते हैं। इस अवसर पर प्रो. सुजाता सांगी, प्रो. कपिल, प्रो.अल्का शमर सहित विभिन्न विभागों के टीचर्स, स्टाफ एवं विद्यार्थी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी