नेशनल मेडिकल आर्गेनाइजेशन ने लगाया स्वास्थ्य शिविर

गांव कालीरावण में नेशनल मेडिकल आर्गेनाइजेशन (एनएमओ) के मेडिकल कालेज अग्रोहा की टीम ने लगाया शिविर।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 02 Aug 2021 07:43 AM (IST) Updated:Mon, 02 Aug 2021 07:43 AM (IST)
नेशनल मेडिकल आर्गेनाइजेशन ने लगाया स्वास्थ्य शिविर
नेशनल मेडिकल आर्गेनाइजेशन ने लगाया स्वास्थ्य शिविर

संस, अग्रोहा : गांव कालीरावण में नेशनल मेडिकल आर्गेनाइजेशन (एनएमओ) के मेडिकल कालेज अग्रोहा इकाई द्वारा स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया। शिविर में चिकित्सकों द्वारा ग्रामीणों को कोरोना वायरस की तीसरी लहर से बच्चों के बचाव, हरियाणा में बढ़ती खून की कमी और उक्त उच्च रक्तचाप के विषय में जागरुक किया गया। अग्रोहा मेडिकल कालेज के एनएमओ इकाई प्रमुख (बाल रोग विशेषज्ञ) डा. बृजेंद्र सिंह ने बताया कि शिविर में ग्रामीणों को कोरोना की तीसरी लहर में बच्चों को कोरोना से बचाने की आवश्यकता क्यों है। शिविर में ग्रामीणों के रक्तचाप एवं खून की जांच निशुल्क की गई। डा. बृजेंद्र ने बताया कि वृद्ध लोगों में उच्च रक्तचाप अधिक पाया जाता है, उच्च रक्तचाप से अन्य गंभीर बीमारियां होने का खतरा रहता है। शिविर में प्रीती, दया सिंह, विपिन, हितेश, नितिन, विशेष, नितिन लांबा, अनमोल, सरोज, सुरेश मौजूद रहे। विधायक ने अपने जन्मदिन पर गौ सेवा कर किया पौधरोपण

संस, हांसी : विधायक विनोद भयाना ने अपना जन्मदिन मार्केट कमेटी स्थित गौशाला में गो-माता की सेवा व पौधरोपण कर मनाया। गांधी मार्केट के प्रधान पप्पू चुघ ने बताया कि विधायक विनोद भयाना आज 63 वर्ष के हो गए है। लोगों ने विधायक को जन्मदिन की बधाई देते हुए उनकी दीर्घायु की कामना की। इस अवसर पर एसडीएम डा. जितेन्द्र अहलावत, भुवनेश ऐलावादी, अशोक ठकराल, अशोक कनौजिया, अशोक ढालिया, मुकेश मुंढालिया, प्रेम वर्मा, सुरेश बंसल, श्याम मखीजा, राजीव शर्मा, साहिल भयाना, गोलू चावला, लोकेश भुटानी आदि उपस्थित थे। तेज बारिश में भाटला में गिरी कमरे की छत

संस, हांसी: तेज बारिश के कारण भाटला गांव में एक कमरे की छत गिर गई। गनीमत रही कि परिवार के सदस्य दूसरे कमरे में बैठे थे, वर्ना एक बड़ा हादसा हो सकता था। छत के गिरने की तेज आवाज सुनकर आसपास के लोग डर गए और मौके पर पहुंचे। अजय भाटला ने बताया कि राम कुमार के मकान में एक कमरे की छत बारिश के कारण गिर गई। जिस कारण से परिवार को मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने प्रशासन से रामकुमार को आर्थिक सहायता देने की मांग की है जिससे वह अपने परिवार का पालन पोषण कर सके।

chat bot
आपका साथी