बारिश के पानी में डूबा नारनौंद

बुधवार की सुबह से ही नारनौंद क्षेत्र में तेज बारिश शुरू हो गई थी।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Sep 2021 11:39 PM (IST) Updated:Wed, 22 Sep 2021 11:39 PM (IST)
बारिश के पानी में डूबा नारनौंद
बारिश के पानी में डूबा नारनौंद

फोटो- 2

संवाद सहयोगी,नारनौंद : बुधवार की सुबह से ही नारनौंद क्षेत्र में तेज बारिश शुरू हो गई थी। जो कि देर शाम तक चलती रही। बारिश के कारण कस्बे की सभी सड़कें व सरकारी कार्यालय पानी से लबालब भर गए। सड़कों का नजारा तो ऐसा था कि मानो कोई नहर गुजर रही हो। आने जाने वाले राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना

पड़ा और दोपहिया चालक सवार काफी लोगों को सड़कों के गड्ढे में गिरने पर चोटें भी आई हैं। तेज बारिश के कारण कुछ ही समय बाद कस्बे की सभी सड़कों पर पानी ही पानी हो गया और प्रशासन की पोल भी खुल गई कि उन्होंने बारिश के पानी से निपटने के लिए क्या-क्या प्रबंध किए हुए थे। बारिश से ऐसा नजारा था कि मानो हर सड़क व गली नहर का रूप लिए हुई थी। स्कूल की छुट्टी के बाद छात्रों को घर तक पहुंचने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। वही दुपहिया चालक सवार काफी चालको को सड़क पर गिरने के कारण चोटें भी आई। क्योंकि कस्बों की सड़कों पर सड़क कम और गड्ढे ज्यादा हो रहे हैं। बारिश के पानी के कारण उपमंडल कार्यालय, जींद हांसी रोड, अनाज मंडी, खांडा मोड़, पुराना बस स्टैंड इत्यादि स्थानों पर पानी भर जाने के कारण राहगीरों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी। वही गांव राजथल व बास सहित दर्जनों गांवों में भी पानी भर गया और जिसके कारण गांव के मुख्य रास्ते बंद हो गए। देर शाम तक भी प्रशासन की तरफ से कोई भी कर्मचारी व अधिकारी पानी निकालने की व्यवस्था नहीं कर पाया।

chat bot
आपका साथी