बुजुर्ग महिला को नंदी ने सींगों से उठाकर पटका, घायल

शहर में बेसहारा पशुओं और बंदरों के आतंक के चलते शहरवासियों का जीना मुहाल हो चुका है। आए दिन कहीं नंदी की टक्कर से बुजुर्ग घायल हो रहे हैं तो कहीं लोगों पर बंदर हमला कर रहे हैं। शनिवार को शहर के वार्ड 9 में एक बुजुर्ग महिला को गली से गुजरते वक्त नंदी ने सींगों से उठाकर जमीन पर पटक दिया। घायल महिला अस्पताल में भर्ती है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Jul 2021 05:25 AM (IST) Updated:Mon, 26 Jul 2021 05:25 AM (IST)
बुजुर्ग महिला को नंदी ने सींगों से उठाकर पटका, घायल
बुजुर्ग महिला को नंदी ने सींगों से उठाकर पटका, घायल

संवाद सहयोगी, हांसी: शहर में बेसहारा पशुओं और बंदरों के आतंक के चलते शहरवासियों का जीना मुहाल हो चुका है। आए दिन कहीं नंदी की टक्कर से बुजुर्ग घायल हो रहे हैं तो कहीं लोगों पर बंदर हमला कर रहे हैं। शनिवार को शहर के वार्ड 9 में एक बुजुर्ग महिला को गली से गुजरते वक्त नंदी ने सींगों से उठाकर जमीन पर पटक दिया। घायल महिला अस्पताल में भर्ती है। बता दें कि शहर में दिनोंदिन बेसहारा पशुओं का आतंक बढ़ता जा रहा है। काफी लोग इनके हमले से घायल हो चुके हैं। ज्यादातर बुजुर्ग लोगों को ये पशु अपना निशाना बनाते हैं। बंदरों की आबादी भी बढ़ रही है और नगर परिषद द्वारा कोई कदम नहीं उठाए जा रहे हैं। शनिवार को शहर के चैता मोहल्ला गली में बुजुर्ग महिला दयावंती को नंदी ने टक्कर मार दी। 70 वर्षीय घायल महिला को आसपास के लोगों ने संभाला और अस्पताल लेकर गये जहां महिल के सिर में कई टांके आए हैं। ये घटना एक मकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। शहर के लोगों द्वारा मांग की जा रही है कि ऐसे हमले करने वाले पशुओं को पकड़कर गऊशाला में भेजना चाहिए। राहगीरों पर हमला करने के अलावा ये पशु वाहन चालकों के लिए सिर दर्द बने हुए हैं। इसके अलावा बंदरों के बढ़ते आतंक से भी अनेक इलाकों के लोग परेशान हो चुके हैं। ----------------------

प्रशासन जल्द करेगा समाधान शहर में बेसहारा पशुओं को लेकर बीते वर्ष भी प्रशासन ने बड़ा अभियान चलाया था और पुरानी मार्केट कमेटी ग्राउंड में गौशाला स्थापित की गई है। अन्य गौशालाओं व नंदीशालाओं से भी बात की जाएगी व शहर को बेसहारा पशुओं से मुक्त किया जाएगा। शहर में बंदरों की समस्या को लेकर भी नगर परिषद के अधिकारियों को निर्देश दिए जाएंगे। - डॉ जितेंद्र सिंह, एसडीएम

chat bot
आपका साथी