महिलाओं की समस्या हल करने के लिए मैं हर वक्त तत्पर : नैना चौटाला

जागरण संवाददाता हिसार प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला जनता से किए हर वादे को पूरा

By JagranEdited By: Publish:Mon, 13 Jul 2020 04:00 AM (IST) Updated:Mon, 13 Jul 2020 04:00 AM (IST)
महिलाओं की समस्या हल करने के लिए मैं हर वक्त तत्पर : नैना चौटाला
महिलाओं की समस्या हल करने के लिए मैं हर वक्त तत्पर : नैना चौटाला

जागरण संवाददाता, हिसार : प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला जनता से किए हर वादे को पूरा करने के लिए गंभीरता से काम कर रहे हैं और महिलाओं से जुड़ी समस्याओं को हल करवाने के लिए मैं उनकी वकील बन दिनरात काम कर रही हूं। यह बात बाढड़ा से जेजेपी विधायक नैना चौटाला ने कही। वे रविवार को हिसार में उपमुख्यमंत्री आवास पर सिरसा, फतेहाबाद व हिसार जिले की महिला पदाधिकारियों से रूबरू हो रहीं थी। बैठक में संगठन के पुनर्गठन को लेकर चर्चा की। इस अवसर पर नैना चौटाला ने कहा कि जेजेपी के गठन के पहले दिन से ही महिलाओं का भरपूर समर्थन जेजेपी को मिला है और दुष्यंत को इस मुकाम तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई है। हरी चुनरी चौपाल में महिलाओं की अभूतपूर्व उपस्थित ने प्रदेश की हर महिला में जेजेपी की तरफ से विश्वास की भावना को जगाया। उन्होंने कहा कि उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने अपने वायदे के मुताबिक प्रतियोगी परीक्षाओं के परीक्षा केंद्र अपने गृहजिले के 50 किलोमीटर के दायरे में करवाने का काम किया, जिसका सबसे ज्यादा फायदा समाज की बहु-बेटियों को मिला। इस अवसर पर सरोज डूडी, मैडम राज हसीना, सेवापति पानू, कृष्णा भाटी, कैलाशो रानी, निर्मला कुंडू, राधिका गोदारा, अनु सूरा, छन्नो देवी, सुमित्रा, शारदा, नीलम यादव, भूरो जुगलान, निर्मला बालक, कृष्णा खर्ब, सुशीला सरार्फ सहित तीनों जिलों की हलकाध्यक्ष, प्रदेश व राष्ट्रीय कार्यकारिणी की सदस्या भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी