वाहन चालक ध्यान दें, सफेद पट्टी के अंदर गाड़ी खड़ी की तो भरना पड़ेगा जुर्माना, व्यापारी नाराज

नगर निगम रोहतक सफेद पट्टी के अंदर वाहन खड़े करने पर शुल्क वसूलने की तैयारी में है। नगर निगम ने एक प्रस्ताव तैयार किया है। नगर निगम हाउस की बैठक में 28 सितंबर को इस फैसले को लागू करने की मंजूरी मिली तो जल्द ही ठेका होगा।

By Rajesh KumarEdited By: Publish:Wed, 22 Sep 2021 01:18 PM (IST) Updated:Wed, 22 Sep 2021 01:18 PM (IST)
वाहन चालक ध्यान दें, सफेद पट्टी के अंदर गाड़ी खड़ी की तो भरना पड़ेगा जुर्माना, व्यापारी नाराज
रोहतक में सफेद पट्टी के अंदर गाड़ी खड़ी की तो भरना पड़ेगा जुर्माना।

जागरण संवाददाता, रोहतक। शहरी क्षेत्र की मुख्य सड़कों पर सफेद पट्टी के अंदर वाहन खड़े करने पर नगर निगम शुल्क वसूलने की तैयारी में है। नगर निगम ने एक प्रस्ताव तैयार किया है। नगर निगम हाउस की बैठक में 28 सितंबर को इस फैसले को लागू करने की मंजूरी मिली तो जल्द ही ठेका होगा। ठेकेदार के कर्मचारी ही पीली पट्टी के अंदर वाहन खड़े कराने की जिम्मेदारी संभालेंगे। ट्रायल के तौर पर दिल्ली रोड और दूसरे चरण में अन्य मार्गों को लिया जाएगा। सफेद पट्टी के अंदर वाहन खड़े कराने के एवज में प्रति वाहन 15 रुपये शुल्क करने की योजना है। वहीं, पूरे प्रकरण में व्यापारियों से लेकर पार्षदों ने कड़ी आपत्ति जताई है। दावा किया है कि यदि इस फैसले को जबरदस्ती लागू कराने की कोशिश की तो हम सभी भी दरी बिछाकर विरोध करेंगे। इस फैसले को किसी भी सूरत में लागू नहीं होने होंगे।

पार्षद टाटू ने फिर से पूर्व मंत्री ग्रोवर पर साधा निशाना 

पूर्व पार्षद अजय जैन टाटू ने एक बार फिर से पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर पर निशाना साधा है। टाटू ने बयान जारी करते हुए चुटकी ली है कि आज हरियाणा प्रदेश के रोहतक शहर में जितना विकास हुआ है, इतना विकास तो शायद पिछले सात साल में हुआ हो। इसका सारा श्रेय मुख्यमंत्री मनोहरलाल को जाता है, जिन्होंने शहर का एक नायाब तोहफे के के तौर पर एक ऐसा मंत्री दिया था जिसने रोहतक शहर का संपूर्ण विकास ऐसा कराया कि जनता ने उन्हें धरातल पर लाकर खड़ा कर दिया। जनता का मानना है कि मंत्री बनने के बाद उनमें इतना घमंड हो गया कि आम जनता से बात भी ढंग से नहीं करते थे। आज रोहतक शहर के जो भी दयनीय हालात हैं उन सभी के लिए पूर्व मंत्री ही जिम्मेदार हैं। ऐसे हालात में आने वाला समय भी रोहतक से भाजपा का विधायक जीतने की उम्मीद न करे।

जनता की जेब काटी जा रही है

पालिका बाजार एसोसिएशन के प्रधान गुलशन निझावन ने बताया कि नगर निगम प्रशासन अच्छे के बजाय गलत नियम बना रहा है। पूरे विश्व के अंदर ऐसी कोई प्रक्रिया नहीं है। जहां पीली पट्टी के अंदर वाहन खड़ा करने के लिए शुल्क लिया जाए। पार्किंग व्यवस्था जहां नहीं होती है कि वहां पीली पट्टी के अंदर ही वाहन खड़े करने का इंतजाम होता है। व्यापार कोविड के चलते पहले ही ठप है। इन जन विरोधी फैसलों से फिर से जेब काटी जा रही है।

बाजार में नहीं है पार्किंग व्यवस्था

राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन के अध्यक्ष गुलशन डंग ने कहा कि बंद पड़ी पार्किंग शुरू नहीं हो रहीं। पार्किंग व्यवस्था एक भी बाजार के निकट बेहतर नहीं है। यदि पीली पट्टी के अंदर वाहन खड़े करने के लिए नगर निगम ठेका करेगा और जनता से शुल्क लिया जाएगा तो यह फैसला शर्मनाक है। इसमें हम लागू नहीं होने देंगे। भले ही हमें फर्श डालकर धरना देना पड़े। जिस हिसाब से 15 रुपये शुल्क लगाने की योजना है कि उससे तय है कि 2024 में भाजपा को 15 वोट भी नहीं मिलेंगे।

जनता से लूट होने वाली

रोहतक ट्रेडर्स एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष हेमंत बख्शी ने बताया कि इस बात से यही पता चल रहा है कि जनता से लूट होने वाली है। मेरा तो नगर निगम को यही सुझाव है कि पार्किंग व्यवस्था बेहतर की जाएं। व्यवस्थित तरीके से वाहन खड़े करवाने के लिए दूसरा तरीका तलाशा जाए। जनता की जेब न काटी जाए। इस प्रकरण में जल्द ही सभी बाजारों के व्यापारिक संगठनों से वार्ता करेंगे। आगामी रणनीति भी जल्द तय करेंगे।

नगर निगम लाल मिर्च लेकर जनता की आंखों में डाल दें

शौरी क्लाथ मार्केट एसोसिएशन के प्रधान गुलशन ईशपुनियानी सीधे तौर से जनता के साथ लूट है। इससे तो बढ़िया है कि नगर निगम के अधिकारी लाल मिर्च लेकर जनता की आंखों में डाल दे और लूट करे। जन विरोधी फैसले करने का सीधा मतलब है कि जनता को मानसिक और आर्थिक रूप से चोट पहुंचाना। हम इस फैसले को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेंगे।

chat bot
आपका साथी