खरीफ फसलों के पंजीकरण के लिए खुला मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल

जागरण संवाददाता हिसार खरीफ फसलों के पंजीकरण के लिए मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल को

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 Jun 2021 10:47 PM (IST) Updated:Sun, 13 Jun 2021 10:47 PM (IST)
खरीफ फसलों के पंजीकरण के लिए खुला मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल
खरीफ फसलों के पंजीकरण के लिए खुला मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल

जागरण संवाददाता, हिसार : खरीफ फसलों के पंजीकरण के लिए मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल को खोल दिया गया है। किसान अब अपनी फसलों का विवरण पोर्टल पर दर्ज कर सकते हैं। उपायुक्त डा. प्रियंका सोनी ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत हरियाणा के किसान अपनी फसल का पूरा ब्यौरा ऑनलाइन दर्ज कर सकते हैं। मेरा फसल मेरा ब्योरा पोर्टल के माध्यम से यह सुनिश्चित किया जाता है कि फसल बीमा कवर, प्राकृतिक आपदाओं के कारण फसल मुआवजा और अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ किसानों को प्रदान किया जा सके। मेरी फसल मेरा ब्योरा योजना के अंतर्गत आवेदन के लिए किसी भी कार्यालय के चक्कर काटने की आवश्यकता नहीं है। किसान अपनी खरीफ फसलों का विवरण गांव में स्थित सीएससी सेंटर के द्वारा पोर्टल पर पंजीकृत कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त किसान वेब पोर्टल पर जाकर स्वयं भी अपनी फसलों का विवरण दे सकते हैं। उन्होंने कृषि एवं किसान कल्याण, राजस्व विभाग, मार्केटिग बोर्ड तथा पंचायत एवं विकास विभाग के अधिकारियों को खरीफ फसलों के पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन को लेकर व्यापक कार्य योजना के तहत गांवों में जागरूकता अभियान और 100 फीसद पंजीकरण करवाने के निर्देश दिए हैं।

chat bot
आपका साथी