दोस्त के शादी समारोह में आए युवक की हत्या, डांस करने को लेकर हुआ था विवाद

झज्जर में दोस्त के शादी समारोह में आए युवक की हत्या का मामला सामने आया है। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि डांस करने को लेकर ये विवाद हुआ था। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। घायल को स्थानीय पीएचसी में भर्ती कराया गया।

By Rajesh KumarEdited By: Publish:Mon, 06 Dec 2021 09:13 PM (IST) Updated:Mon, 06 Dec 2021 09:13 PM (IST)
दोस्त के शादी समारोह में आए युवक की हत्या, डांस करने को लेकर हुआ था विवाद
झज्जर में दोस्त के शादी समारोह में आए युवक की हत्या।

जागरण संवाददाता, झज्जर। झज्जर के गांव साल्हावास में रविवार रात को दोस्त की शादी समारोह में आए युवक की नुकीले हथियार से गोदकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान राहुल पुत्र कृष्ण निवासी अकेहड़ी मदनपुर के रूप में हुई है। घटना के समय परिवार में लग्न समारोह का कार्यक्रम चल रहा था। इस दौरान डांस करने को लेकर राहुल का विवाद हुआ था। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। घायल को स्थानीय पीएचसी में भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे पीजीआइ रोहतक रेफर कर दिया। पीजीआइ में चिकित्सकों ने उसको मृत घोषित कर दिया। मृतक के पिता के बयान पर हत्या व एससी-एसटी एक्ट के तहत तीन लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है।

घटना के बाद आरोपित मौके से हुए फरार

गांव अकेहड़ी मदनपुर निवासी कृष्ण ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि उसके 22 वर्षीय बेटे राहुल के दोस्त गांव साल्हावास निवासी नवदीप की शादी थी। शादी से एक दिन पहले रविवार को घर पर कार्यक्रम का आयोजन था। राहुल भी अपने दोस्त नवदीप की शादी में शामिल होने के लिए रविवार को साल्हावास में गया हुआ था। इसी दौरान जब राहुल नाच रहा था तो उसका साल्हावास निवासी एक युवक के साथ कहासुनी हो गई। जिसके कारण उक्त युवक ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर झगड़ा आरंभ कर दिया। इस दौरान उक्त युवकों ने जातिसूचक गालियां भी दी। इसी रंजिश को लेकर उक्त युवकों ने राहुल की छाती पर नुकीले हथियार से वार कर दिया। जबकि, घटना के बाद आरोपित मौके से फरार हो गए।

एक नामजद सहित तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

जांच अधिकारी रामपाल ने बताया कि मृतक राहुल के पिता कृष्ण के बयान पर एक नामजद सहित तीन लोगों के खिलाफ हत्या व एससी-एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।

chat bot
आपका साथी