निगमायुक्त ने शांति नगर लाइब्रेरी के लिए शहरवासियों से की अपील- किताबें दे दान

जागरण संवाददाता हिसार नगर निगम आयुक्त अशोक कुमार गर्ग ने वीरवार को शांति नगर लाइब्रेर

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jun 2021 05:16 AM (IST) Updated:Fri, 18 Jun 2021 05:16 AM (IST)
निगमायुक्त ने शांति नगर लाइब्रेरी के लिए शहरवासियों से की अपील- किताबें दे दान
निगमायुक्त ने शांति नगर लाइब्रेरी के लिए शहरवासियों से की अपील- किताबें दे दान

जागरण संवाददाता, हिसार : नगर निगम आयुक्त अशोक कुमार गर्ग ने वीरवार को शांति नगर लाइब्रेरी का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने लाइब्रेरी के साथ वाली जमीन की चहारदीवारी बनाने को लेकर जेई को आदेश दिए। वहीं सीएसआइ को इस खाली जमीन की सफाई करवाने व यहां बने डंपिग प्वाइंट को खत्म करने के आदेश दिए। निगमायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने कहा कि आज शांति नगर लाइब्रेरी का निरीक्षण किया है। लाइब्रेरी को और बेहतर बनाया जाएगा। लाईब्रेरियन द्वारा सभी पुस्तकें छंटनी करवाकर उन्हें व्यवस्थित करने का कार्य किया जा रहा है,जिससे सफाई कर्मचारियों व जरूरतमंद लोगों के बच्चे आकर आसानी से किताबों का चयन कर सके और पढ़ सकें। उन्होंने कहा कि नगर निगम के सफाई कर्मचारियों के बच्चों व अन्य गरीब बच्चों के लिए 5-6 जगह पर बुक बैंक बनाएं हैं ताकि गरीब बच्चे अपनी शिक्षा निरंतर जारी रख सकें और अपने भविष्य को उज्ज्वल बना सके। निगमायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने शहर के लोगो से अपील करते हुए कहा कि शहर में जिन लोगो के पास बिना उपयोग के किताबें रखी हैं, वें ऐसी पुस्तकें निगम के बुक बैंकों में दान करें ताकि गरीब बच्चें इन्हें पढ़ कर अपना भविष्य बना सके। इस अवसर पर सहायक अभियन्ता अंकुर, सीएसआइ दवेंद्र बिश्नोई, एसआइ राजेश, सतेंद्र कुमार, लाइब्रेरियन सुमन, लाइब्रेरियन रीना, नरेन्द्र कुमार मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी