दो करोड़ 30 लाख रुपये की लागत से बनेगा बरवाला नगरपालिका का नया भवन

संवाद सहयोगीबरवाला नगरपालिका कार्यालय में पार्षदों की बैठक में आज शहर में किए जाने वाल

By JagranEdited By: Publish:Sat, 10 Apr 2021 05:54 AM (IST) Updated:Sat, 10 Apr 2021 05:54 AM (IST)
दो करोड़ 30 लाख रुपये की लागत से बनेगा बरवाला नगरपालिका का नया भवन
दो करोड़ 30 लाख रुपये की लागत से बनेगा बरवाला नगरपालिका का नया भवन

संवाद सहयोगी,बरवाला : नगरपालिका कार्यालय में पार्षदों की बैठक में आज शहर में किए जाने वाले करोड़ों रुपए के कई विकास कार्यों के प्रस्ताव पारित किए गए। इस बैठक में बरवाला हलका के विधायक जोगीराम सिहाग विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस बैठक में बरवाला बिजली घर के सामने खंड विकास व पंचायत कार्यालय में बरवाला नगरपालिका का नया भवन लगभग दो करोड़ 30 लाख रुपए की लागत से बनाने का प्रस्ताव पारित किया गया। इसके अलावा बरवाला की ऑटो मार्केट की सड़कें सीसी बनाने, भगत सिंह मार्केट की सड़कों को सीसी बनाने के प्रस्ताव पारित किए गए। इस दौरान विधायक जोगीराम सिहाग ने कहा कि बरवाला नगर पालिका कार्यालय की जर्जर हालत को देखते हुए उन्होंने नए कार्यालय का मुद्दा विधानसभा में भी उठाया था। उसकी मंजूरी मिलने के बाद अब नया कार्यालय बनाया जाएगा। इस बैठक में बरवाला की नगर पार्षद सोनिया आनंद ने बरवाला बाईपास पर पंजाबी धर्मशाला के लिए दी गई भूमि में से जो आधा एकड़ भूमि मौके पर कम दी गई थी। उसके स्थान पर नगर पालिका की साथ लगती जमीन देने का एजेंडा रखा। उन्होंने कोरोना से बचाव के लिए शहर में सैनिटाइज करवाने तथा मच्छरों के प्रकोप पर अंकुश लगाने के लिए फागिग कराए जाने की भी मांग की। इस बैठक में पार्षद सोनिया आनंद ने पार्षद प्रतिनिधियों के हाजिर होने पर एतराज उठाया तथा कहा कि बैठक में केवल पार्षद ही बैठे। इस एतराज के बाद पार्षद प्रतिनिधि बैठक से बाहर चले गए। इस बैठक में शहर की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने, डोर टू डोर जाकर कचरा कलेक्शन करने, स्ट्रीट लाइट की प्रत्येक वार्ड में मरम्मत करने तथा शहर के अन्य वार्डों के पार्षदों द्वारा उठाए गए कई अन्य विकास कार्यों व सड़कों के निर्माण के प्रस्ताव पारित किए गए। इस अवसर पर विधायक जोगीराम सिहाग, नगर पालिका सचिव महावीर सिंह, प्रधान प्रोमिला बादल, वाइस चेयरमैन रामफल गुराना समेत अनेक नगर पार्षद मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी