निर्माणाधीन चार मंजिला इमारत से गिरने से एमपी के मजदूर की मौत

दिल्ली रोड स्थित मिडटाउन ग्रैंड के नजदीक स्थित पेट्रोल के पास हुआ हादसा।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 27 Sep 2021 06:16 AM (IST) Updated:Mon, 27 Sep 2021 06:16 AM (IST)
निर्माणाधीन चार मंजिला इमारत से गिरने से एमपी के मजदूर की मौत
निर्माणाधीन चार मंजिला इमारत से गिरने से एमपी के मजदूर की मौत

फोटो - 26

जागरण संवाददाता, हिसार : दिल्ली रोड स्थित मिडटाउन ग्रैंड के नजदीक स्थित पेट्रोल पंप के पास शनिवार शाम को एक मजदूर की काम करते समय चार मंजिला इमारत से गिरने से मौत हो गई। मजदूर की पहचान मुख्यत: मध्यप्रदेश के गांव भुठ्ठी निवासी राजेंद्र के रूप में हुई। अर्बन एस्टेट थाना पुलिस से एचसी रविद्र ने मामले में जानकारी देते हुए बताया कि मध्यप्रदेश के भुट्टी निवासी राजेंद्र दिल्ली रोड पर एक निर्माणाधीन इमारत में काम कर रहा था। वह चार मंजिला निर्माणाधीन इमारत की छत पर ईंटे चढ़ा जा रहा था। वहां एक अन्य मजदूर विनोद ने उसे रोका की वह छत पर ना जाए, वह खुद ईंटे चढ़ा देगा, लेकिन राजेंद्र नहीं माना और वह छत पर जाकर मशीन को ईंटे चढ़ाने के लिए सेट करने लगा। हालांकि इस दौरान नीचे कई मजदूर थे, लेकिन राजेंद्र छत पर अकेला ही गया था। उसी दौरान ईंटे चढ़ाने वाली मशीन पर राजेंद्र नियंत्रण नहीं रख पाया। इसी दौरान उसका पांव फिसला तो वह छत से नीचे गिर गया। जिससे उसके सिर और शरीर के अन्य हिस्सों पर गहरी चोटें आई। उसे अन्य मजदूरों ने शहर के निजी अस्पताल में दाखिल करवाया। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची थी। गौरतलब है कि यह निर्माणाधीन बिल्डिग पिछले एक साल से बनाई जा रही है। यहां मध्यप्रदेश के करीब 15 मजदूर पिछले तीन महीने से काम पर लगे हुए है और ये सभी लोग इसी बिल्डिग में रहकर ही काम करते थे। मामले में पुलिस ने मृतक के बड़े भाई बृजेश के बयान पर इत्तफाकिया कार्रवाई की है। राजेंद्र सहित तीन भाई थे। जिनमें राजेंद्र दूसरे नंबर पर था। एक छोटा भाई भगवान दास है। मृतक के बड़े भाई बृजेश ने बताया कि वह सूचना मिलने पर हिसार पहुंचा। उसकी राजेंद्र से दो दिन पहले ही फोन पर राजेंद्र से बात हुई थी।

chat bot
आपका साथी