भिवानी में तीन कृषि कानूनों के खिलाफ निकाला मोटरसाइकिल तिरंगा मार्च

गणतंत्र दिवस के मौके पर भिवानी में मोटरसाइकिल तिरंगा मार्च निकाला गया। तिरंगा मार्च में शामिल होने के लिए सैकड़ों महिला-पुरुष युवा पुराना बस अड्डा पर एकत्रित हुए और शहर के सर्कुलर रोड से होते हुए मोटरसाइकिल तिरंगा मार्च निकाला।

By Manoj KumarEdited By: Publish:Tue, 26 Jan 2021 05:03 PM (IST) Updated:Tue, 26 Jan 2021 05:03 PM (IST)
भिवानी में तीन कृषि कानूनों के खिलाफ निकाला मोटरसाइकिल तिरंगा मार्च
भिवानी में तीन कृषि कानूनों के खिलाफ निकाले जा रहे तिरंगा यात्रा में लोग

भिवानी, जेएनएन। सेंटर ऑफ ट्रेड यूनियंस सीटू के आह्वान पर गणतंत्र दिवस के मौके पर भिवानी में मोटरसाइकिल तिरंगा मार्च निकाला गया।  तिरंगा मार्च में शामिल होने के लिए सैकड़ों महिला-पुरुष युवा पुराना बस अड्डा पर एकत्रित हुए और शहर के सर्कुलर रोड से होते हुए मोटरसाइकिल तिरंगा मार्च निकाला।  मार्च का आयोजन सीटू जिला प्रधान राममेहर सिंह की अध्यक्षता में किया गया। तिंरगा मार्च पुराना बस अड्डा से शुरू होकर हासी गेट, घण्टा घर, दिनोद गेट, हनुमान गेट, दादरी गेट, रोहतक गेट, महम गेट होते हुए पुराना बस अड्डा पर पहुंचकर समापन  किया गया।

इस मौके पर हुई तिरंगा सभा को सीटू राज्य कोषाध्यक्ष कामरेड विनोद कुमार ने सम्बोधित करते हुए कहा भाजपा सरकार ने कोरोना का बहाना बनाकर तानाशाही रूख अपनाते हुए श्रम कानूनों को खत्म कर मजदूर कर्मचारी विरोधी चार कोड में बदल दिए। इसी दौरान तीन कृृषि कानून बनाकर मजदूर-किसान को कोरपोरेट घरानों के गुलाम बनाने की साजिश रची जा रही है। चार कोड बनाकर भाजपा सरकार जहां एक तरफ स्थाई रोजगार की जगह पर फिक्स ट्रम रोजगार लागू कर रही हैं वही दूसरी ओर काम के घण्टे 8 से बढ़ाकर 12 घण्टे लागू करना चाहती है।

न्यूनतम वेतन, हडताल जैसे मौलिक अधिकारो पर हमले किए जा रहे है। जिसके खिलाफ व 1 फरवरी के किसानों का संसद मार्च का सर्मथन करते हुए 7 फरवरी को भिवानी, दादरी, महेन्द्रगढ़, रोहतक व झज्जर के हजारों परियोजना कर्मी , भट्ठा मजदूर, मनरेगा, वन मजदूर, भवन निर्माण मजदूर, ग्रामीण सफाई कर्मी, ग्रामीण चौकीदार हजारो की संख्या में कृषि मंत्री जेपी दलाल के आवास का घेराव करेगें।

मंत्री के आवास के घेराव के दौरान लेबर कोड रद्द करने, तीनो कृृषि कानून रद्द करने, 24000 रूपये न्यूनतम वेतन लागू करने, परियोजना कर्मी समेत सभी कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने, भवन निर्माण मजदूरों को 90 दिन तसदीक की अर्थोटी बहाल करने व बेमानी शर्तो पर रोक व समय पर सुविधाए जारी करने, मनरेगा में 700 रूपये दिहाडी व 200 दिन काम लागू करने, इन्कम टैक्स के दायरे से बाहर सभी के लिए 7500 रूपये आर्थिक मदद जारी करने आदि मागों को रखा जाएगा।

इस मौके पर सज्जन कुमार सिंगला, सीटू नेता कामरेड विनोद कुमार, जिला प्रधान राममेहर सिंह, जिला सचिव अनिल कुमार, भीम सिंह, सुशीला देवी, धर्मबीर बामला, महाबीर चांग, राजबीर सिघानी, अरविन्द भारदवाज, जयपाल साहू, जनवादी महिला समिति नेता सन्तोष देशवाल, सरोज श्योराण, अनुराधा, कर्मचारी नेता राजेश लाम्बा, राकेश मलिक, लोकेश, पूर्व कर्मचारी नेता राजकुमार दलाल समेत अन्य नेता मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी