सबसे अधिक संक्रमण केस अग्रोहा में आए सामने,ग्रामीणों को जागरूक होने का किया आह्वान

संवाद सहयोगी अग्रोहा गांवों में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। अग्रोहा पीएचसी के

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 May 2021 07:59 AM (IST) Updated:Sat, 08 May 2021 07:59 AM (IST)
सबसे अधिक संक्रमण केस अग्रोहा में आए सामने,ग्रामीणों को जागरूक होने का किया आह्वान
सबसे अधिक संक्रमण केस अग्रोहा में आए सामने,ग्रामीणों को जागरूक होने का किया आह्वान

संवाद सहयोगी अग्रोहा : गांवों में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। अग्रोहा पीएचसी के अतगंर्त आने वाले गांव अग्रोहा, कुलेरी, सिवानी बोलान, साबरवास, खासा महाजन, फ्रांसी में मई माह के सबसे अधिक कोरोना एक्टिव केस अग्रोहा में सामने आए है। अग्रोहा में बढ़ रहे संक्रमण का कारण कोविड प्रोटोकाल को लेकर आमजन में जागरूकता की कमी नजर आई है। ऐसे में ग्रामीणों को संक्रमण से बचने के लिए और अधिक जागरूकता और सतर्कता बरतने की आवश्यकता है। इसी प्रकार कोरोना संक्रमण को लेकर आमजन लापरवाह रहे तो महामारी को काबू में कैसे किया जाएगा। संक्रमण से बचने के लिए लोगों को स्वास्थ्य विभाग द्वारा पूरी गाइडलाइन को फोलो करना पड़ेगा जिससे संक्रमण से बचा जा सके। मई माह में कुल 153 कोरोना संक्रमित एक्टिव केस अग्रोहा पीएचसी के अंतगर्त सामने आए है। जिनसे से 7 लोग स्वास्थ्य विभाग से जुड़े है वहीं 146 लोगों को विभाग द्वारा होम आइसोलेट किया गया है। पीएचसी अग्रोहा के अंतगर्त कोरोना संक्रमितों के ये आंकड़े आए सामने-

अग्रोहा - 110

कुलेरी -15

खासा महाजन -15

फ्रांसी -04

सिवानी बोलान - 08

साबरवास -01

--------------

यदि अग्रोहा पीएचसी के अंतगर्त आने वाले गांवों में संक्रमितों की मृत्यु दर पर अभी तक स्वास्थ्य विभाग ने काबू पाया हुआ है अप्रेल माह में पीएचसी अग्रोहा के अंतगर्त केवल चार कोरोना संक्रमितों की मृत्यु हुई थी जबकि मई माह में अभी तक केवल एक कोरोना संक्रमित की मौत हुई है। अग्रोहा पीएचसी का स्टाफ कर रहा है पूरी तन्मयता से महामारी को काबू करने का काम अग्रोहा पीएचसी के टोटल स्टाफ में से डॉक्टर,एएनएम,स्टाफ नर्स,आईए उसका सहयोगी,तीन बहुउद्देशिय कार्यकर्ता सहित कुल सात स्टाफ कोरोना संक्रमित हो चुके है। संक्रमण से बचे हुए स्टाफ भी पूरी लग्न से अपने काम में जुटे हुए है,यद्यपि पीएचसी स्टाफ होम आइसोलेशन में है फिर भी बहुउद्देशिय कार्यकर्ता वर्क फ्रॉम होम से ट्रसिग का कार्य कर रहे है वहीं मुख्य चिकित्सक डा. संजीव सांवरिया संक्रमित होने के बावजूद भी पूरी स्थिति पर अपनी नजर बनाए हुए है। स्वास्थ्यकर्मी एचआई सतबीर सिंह ने बताया कि कम स्टाफ के बावजूद भी एक डॉक्टर, एचआई,दो एमपीएचडब्ल्यू,सक्षम योजना के तहत दो कर्मी मैदान में डटे हुए है और सेपलिग आदि का काम कर रहे है।

chat bot
आपका साथी