मेगा कैंप में 13767 लोगों ने लगवाया कोरोना से बचाव का टीका

जिले में शुक्रवार को वैक्सीनेशन का मेगा कैंप आयोजित किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Jul 2021 06:20 AM (IST) Updated:Sat, 17 Jul 2021 06:20 AM (IST)
मेगा कैंप में 13767 लोगों ने लगवाया कोरोना से बचाव का टीका
मेगा कैंप में 13767 लोगों ने लगवाया कोरोना से बचाव का टीका

जागरण संवाददाता, हिसार : जिले में शुक्रवार को वैक्सीनेशन का मेगा कैंप आयोजित किया गया। मेगा कैंप में 13 हजार 767 लोगों को वैक्सीन की डोज लगाई गई। इनमें 60 से अधिक आयु वर्ग में 521 लोगों को, 45 से 60 के आयु वर्ग में 1802 लोगों को तथा 18 से 44 के आयु वर्ग में 6987 लोगों को कोरोना से बचाव की डोज लगाई गई। जिले में अब तक 3,76,722 लोगों को कोरोना से बचाव की पहली डोज लगाई गई है। इनमें से 13540 हैल्थ वर्करों को, 5712 फ्रंटलाइन वर्कर को, 60 से अधिक आयु वर्ग में 83895 लोगों को, 45 से 60 के आयु वर्ग में 106049 लोगों को और 18 से 44 के आयु वर्ग में 1,67,526 लोगों को कोरोना से बचाव की पहली डोज लगाई गई है। वीरवार को जिले में रीजनल स्टोर पर 46000 वैक्सीन की डोज पहुंची। इनमें से 10,000 कोविशिल्ड की डोज हिसार को दी गई। जिसके बाद शुक्रवार को सीएचसी सोरखी और इसके अंतर्गत आने वाले बास, पुट्ठी, मंगल खां के प्राथमिक और उप स्वास्थ्य केंद्र, आर्य नगर और इसके अंतर्गत आने वाले सातरोड, चौधरीवास, बालसमंद, सीएचसी मंगाली, कैमरी, लाडवा, नलवा के प्राथमिक और उप स्वास्थ्य केंद्र पर टीकाकरण किया गया। कुल मिलाकर तीन सीएचसी, 11 पीएचसी और 70 उप स्वास्थ्य केंद्रों पर टीकाकरण किया। वहीं अर्बन एरिया में सीनियर सिटीजन क्लब, जीजेयू, लघु सचिवालय में बार एसोसिएशन रूम, कटला रामलीला, विश्वास स्कूल, टीबी अस्पताल में कोविशिल्ड और को-वैक्सीन की डोज लगाई ।

--------------- अब तक दूसरी डोज 68457 ने लगवाई

वहीं अब तक दूसरी डोज 68457 ने लगवाई है। इनमें 10158 हेल्थ वर्कर ने, 3297 फ्रंटलाइन वर्कर ने, 60 से अधिक आयु वर्ग में 21692 लोगों ने तथा 60 से अधिक आयु वर्ग में 21692 ने, 45 से 60 के आयु वर्ग में 27075 ने तथा 18 से 44 के आयु वर्ग में 6235 लोगों ने कोरोना से बचाव की दूसरी डोज लगवाई है।

chat bot
आपका साथी