शिविर में 60 से ज्यादा ने किया रक्तदान

जागरण संवाददाता, हिसार : ब्राह्मण सभा सूर्य नगर की तरफ से होली चाइल्ड सीनियर सेकेंडरी स्कू

By JagranEdited By: Publish:Sun, 21 Jan 2018 09:04 PM (IST) Updated:Sun, 21 Jan 2018 09:04 PM (IST)
शिविर में 60 से ज्यादा ने किया रक्तदान
शिविर में 60 से ज्यादा ने किया रक्तदान

जागरण संवाददाता, हिसार : ब्राह्मण सभा सूर्य नगर की तरफ से होली चाइल्ड सीनियर सेकेंडरी स्कूल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। सभा द्वारा आयोजित इस पहले रक्तदान शिविर में 60 से अधिक लोगों ने रक्तदान किया। नागरिक अस्पताल की डा. ज्योति के नेतृत्व में आई टीम ने रक्तदान एकत्रित किया। इस दौरान रक्तदाताओं को सम्मानित भी किया गया। रक्तदान शिविर में 58 वर्षीया सुनीता शर्मा ने रक्तदान कर सभी को रक्तदान के लिए प्रेरित किया। शिविर के दौरान मंच संचालन करते हुए सुरेश शर्मा ने रक्तदाताओं को प्रोत्साहित किया।सभा प्रधान महावीर शांडिल्य ने बताया कि सभा ने अपने सामाजिक सरोकार के तहत इस रक्तदान शिविर का आयोजन किया है। उन्होंने कहा कि रक्तदान से बढ़कर कोई भी दान नहीं है। उन्होंने कहा कि रक्तदान से हम किसी को नया जीवन दे सकते हैं। उन्होंने बताया कि सभा द्वारा भविष्य में भी ऐसे सामाजिक आयोजन किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि रक्तदान शिविर के आयोजन में होली चाइल्ड स्कूल के प्राचार्य आरएस ¨सधु व स्कूल स्टाफ ने काफी सहयोग किया। इस अवसर पर तलवंडी रूक्का विद्यालय के प्राचार्य राकेश चराया, ब्राह्मण सभा के पूर्व प्रधान केसी शर्मा, बिजली निगम के रिटायर्ड एसई एसपी शर्मा, बीर ¨सह ख्यालिया, निगम पार्षद नरेंद्र शर्मा, पार्षद अजीत ¨सह, भाजपा नेता विक्रांत धमीजा, पूर्व पार्षद दयानंद शर्मा, पूर्व पार्षद कैलाश वर्मा, ¨हदू महासभा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डा. रामकुमार शर्मा आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी