25 गांवों में 250 से अधिक कोरोना के मामले मिले, टीमें गठित आज से शुरू होगा सर्वे

जागरण संवाददाता हिसार शहर के साथ गांवों में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रहा है। वीर

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 May 2021 06:57 AM (IST) Updated:Fri, 14 May 2021 06:57 AM (IST)
25 गांवों में 250 से अधिक कोरोना के मामले मिले, टीमें गठित आज से शुरू होगा सर्वे
25 गांवों में 250 से अधिक कोरोना के मामले मिले, टीमें गठित आज से शुरू होगा सर्वे

जागरण संवाददाता, हिसार : शहर के साथ गांवों में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रहा है। वीरवार को जारी स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट में 25 से अधिक गांवों में 250 से अधिक कोरोना संक्रमित मिले है। शहरी एरिया में तो करीब सभी कालोनियों में चार से पांच कोरोना संक्रमित मिले है। जिला प्रशासन ने स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर गांवों में सामान्य स्वास्थ्य जांच योजना के तहत वीरवार को एसडीएम जगदीप के नेतृत्व में टीमें गठित कर दी है। प्रत्येक गांव के लिए एक-एक फील्ड टीमें गठित की गई है। इन टीमों में आशा व आंगनवाड़ी वर्कर, स्कूल शिक्षक, ग्राम सचिव शामिल है जो गांवों में कोरोना संभावित मरीजों के लिए शुक्रवार से सर्वे शुरु करेंगे। इस दौरान घर-घर जाकर जानकारी एकत्रित की जाएगी। कोरोना संभावित लक्षण वाले लोगों की सैंपलिग करवाई जाएगी। इस योजना के तहत सब सेंटर लेवल पर हैड क्वार्टर टीम भी बनाई गई है जो कोरोना संबंधित कार्यो की मॉनिटरिग करेगी। इसके अलावा शहरी क्षेत्रों में भी प्रतिदिन कोरोना संक्रमितों की पहचान के लिए विभिन्न एरिया में सैंपलिग के लिए टीमें गठित है।

------------------------

राहत 1240 स्वस्थ हुए, चिता 20 मौतें और 1166 नए मामले मिले

जिले में बीत दो दिन से एक हजार से कम मामले मिलने से कोरोना मामलों की संख्या घटने की उम्मीद जगी थी। लेकिन वीरवार को फिर से कोरोना के एक हजार से पार 1166 मामले मिले। लेकिन साथ ही कोरोना से 20 मौतें भी हुई है, जो जिलावासियों के लिए चिता का विषय है। हालांकि वीरवार को 1240 संक्रमितों का स्वस्थ होना राहत की बात रही। इससे एक्टिव केस में भी कुछ कमी आई। अब कोरोना के कुल 8883 एक्टिव मामले है, जबकि रिकवरी रेट एक फीसद सुधार के साथ 78.44 फीसद पर है। अब जिले में 4,89,597 सैंपल में से कुल 44,305 मामले मिल चुके है। इनमें से 34,755 स्वस्थ भी हुए है। वहीं कोरोना से अब तक 667 लोगों की मौत हुई है।

--------------------

यहां मिले सर्वाधिक मामले

बालसमंद - 17

ढाणी ब्राहा्म्ण - 6

भैणी अमीरपुर - 8

राजथल - 4

कागसर - 8

नारनौंद - 5

खांडाखेड़ी - 7

सदलपुर - 7

जीतपुरा 15

ढाणा खुर्द 8

शेखपुरा 7

जमावड़ी 13

चमारखेड़ा 5

महाबीर कालोनी 4

सिसाय बोलान-कालीरावण -7

साहू - 7

गुराना 4

घिराय 7

भाटला 3

स्याहड़वा 3

दिल्ली गेट हांसी 4

पीरांवाली 8

------------------

बॉक्स -

10 मई के बाद फिर से मामले एक हजार पार -

जिले में 10 मई को कोरोना के 1184 मामले मिले थे। वहीं 11 व 12 मई को एक हजार से कम मामले मिले। लेकिन वीरवार को फिर से मामले एक हजार से पार हो गए। पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की तरफ से मास्क के चालान करने के साथ लगातार मास्क पहनने, सैनिटाइजर प्रयोग करने की अपील की जा रही है। लेकिन इसके बावजूद कोरोना संक्रमण कम नहीं हो रहा है। स्वास्थ्य अधिकारी मानते है कि कोरोना की चेन नियमों का पालन ना होने से ही बन रही है, इसी कारण संक्रमण कम नहीं हो रहा है।

---------------------

बीते दिनों में मिले कोरोना के मामले

दिनांक - मामले - मौत

13 मई - 1166 - 667

12 मई - 977 - 647

11 मई - 928 - 635

10 मई - 1184 - 619

9 मई - 1328 - 603

8 मई - 1465 - 588

7 मई - 1143 - 570

-----------------

2705 ने लगवाई वैक्सीन

जिले में कोरेाना से बचाव के लिए 2705 ने वैक्सीन लगवाई। इनमें से 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में 110 लोगों ने, 45 से 60 के आयु वर्ग में 373 ने और 18 से 44 आयु वर्ग में 1813 लोगों ने कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन लगवाई है।

---------------------

अब प्रतिदिन तीन से चार बजे होगा रजिस्ट्रेशन

वैक्सीन के लिए स्वास्थ्य विभाग अब 18 से 44 आयु वर्ग के लिए प्रतिदिन 3 से 4 बजे तक रजिस्ट्रेशन के लिए पोर्टल ऑपन करेगा। 18 से 44 के आयु वर्ग के लिए सोमवार, मंगलवार और बुधवार को वैक्सीनेशन होगा। हालांकि वैक्सीनेशन तभी होगा, जब विभाग के पास वैक्सीन होगी। वहीं सिविल अस्पताल में रविवार को भी वैक्सीनेशन होगा। 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लिए वीरवार, शुक्रवार, शनिवार को वैक्सीन लगेगी। इस आयु वर्ग में ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन होगा। इस वर्ग में प्रत्येक रविवार को भी वैक्सीनेशन होगा।

chat bot
आपका साथी