हिसार जिले में चार फेज में 2 लाख से अधिक लोगों ने लगवाई कोरोना वैक्‍सीन की डोज

कोविशील्ड की डोज लगवाने वाले लोगों को 12 हफ्ते के बाद दूसरी डोज लगाई जाएगी। जिले में अब तक वैक्सीन के चार फेज में कुल 2 लाख 3 हजार 321 लोगों को कोरोना से बचाव की डोज लगाई गई है।

By Manoj KumarEdited By: Publish:Sat, 15 May 2021 08:22 AM (IST) Updated:Sat, 15 May 2021 08:22 AM (IST)
हिसार जिले में चार फेज में 2 लाख से अधिक लोगों ने लगवाई  कोरोना वैक्‍सीन की डोज
हिसार में कोरोना वैक्‍सीन लगवाने के प्रति लोगों की जागरुकता बढ़ती जा रही है

हिसार, जेएनएन। हिसार जिले में चार महीने में 2 लाख लोगों को कोरोना से बचाव की डोज लगाई जा चुकी है। वहीं अब कोविशील्ड की डोज लगवाने वाले लोगों को 12 हफ्ते के बाद दूसरी डोज लगाई जाएगी। जिले में अब तक वैक्सीन के चार फेज में कुल 2 लाख 3 हजार 321 लोगों को कोरोना से बचाव की डोज लगाई गई है। इनमें से पहली डोज 1 लाख 74 हजार 526 लोगों को तथा दूसरी डोज 2 लाख 8 हजार 795 लोगों को लगाई गई है।

शुक्रवार को जिले में 4312 लोगों को कोरोना से बचाव के लिए कोविशील्ड की डोज लगाई गई। गौरतलब है कि जिले में 16 जनवरी को कोविशील्ड की पहली खेप हिसार पहुंची थी। इसके बाद 19 जनवरी को वैक्सीनेशन अभियान शुरु किया गया था। शुरुआत में हेल्थ कर्मियों को कोरोना से बचाव की डोज लगाई गई थी।

इसके बाद फ्रंटलाइन वर्कर्स को वैक्सीन लगाई गई। वहीं दूसरे फेज में 60 से अधिक आयु वर्ग के बुजुर्गों को और तीसरे चरण में 45 से 60 वर्ष के आयु वर्ग को वैक्सीन लगाई गई। इनमें गंभीर बीमारियों से ग्रस्त मरीजों को भी वैक्सीन लगाई गई थी। वहीं इसके बाद चौथे फेज में 18 से 44 आयु वर्ग को वैक्सीन लगाई जा रही है। वहीं 45 से 60 और इससे अधिक आयु वर्ग के लोगों को भी वैक्सीन लगाई जा रही है।

----------------------

पहली डोज के आंकड़े -

हेल्थ वर्कर -13066

फ्रंटलाइन वर्कर -5369

60 से अधिक आयु वर्ग -74117

45 से 60 आयु वर्ग -65211

18 से 44 आयु वर्ग -16763

-------------

दूसरी डोज के आंकड़े

हेल्थ वर्कर - 9791

फ्रंटलाइन वर्कर - 2983

60 से अधिक आयु वर्ग - 10414

45 से 60 आयु वर्ग - 5607

18 से 44 आयु वर्ग - 0

--------------------------

अब प्रतिदिन 3 से 4 बजे होगा रजिस्ट्रेशन -

वैक्सीन के लिए स्वास्थ्य विभाग अब 18 से 44 आयु वर्ग में रोजाना 3 से 4 बजे तक रजिस्ट्रेशन के लिए पोर्टल ऑपन करेगा। 18 से 44 के आयु वर्ग के लिए सोमवार, मंगलवार और बुधवार को वैक्सीनेशन होगा। हालांकि वैक्सीनेशन तभी होगा, जब विभाग के पास वैक्सीन होगी। वहीं सिविल अस्पताल में रविवार को भी वैक्सीनेशन होगा। 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लिए वीरवार, शुक्रवार, शनिवार को वैक्सीन लगेगी। इस आयु वर्ग में ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन होगा। इस वर्ग में प्रत्येक रविवार को भी वैक्सीनेशन होगा। विभाग को इन दिनों वैक्सीन मिलने में भी काफी समय लग रहा है।

chat bot
आपका साथी