हिसार की मंडियां गेहूं से अटी, 12 लाख से ज्यादा बैग का नहीं हुआ उठान, नए के लिए जगह नहीं

हिसार की मंडियों से लोड कम नहीं हो रहा। गेहूं की बोरियों का उठान नहीं हो रहा। मंडियों 12 लाख से ज्यादा बैग पड़े हैं। प्रतिदिन 60 हजार मीट्रिक टन से ज्यादा गेहूं पहुंच रहा है। सोमवार को मंडियों में 63 हजार 47 मीट्रिक टन गेहूं का स्टॉक पहुंचा।

By Umesh KdhyaniEdited By: Publish:Tue, 20 Apr 2021 05:05 PM (IST) Updated:Tue, 20 Apr 2021 05:05 PM (IST)
हिसार की मंडियां गेहूं से अटी, 12 लाख से ज्यादा बैग का नहीं हुआ उठान, नए के लिए जगह नहीं
सरकार के आदेशों के बाद हिसार में दो दिन में 14 लाख से ज्यादा बैग का उठान किया गया है।

हिसार, जेएनएन। सरकार के आदेश पर गेहूं उठान को लेकर विशेष निर्देश दिए गए हैं। दो दिन में 14 लाख से ज्यादा बैग का उठान भी कर दिया गया। लेकिन अभी भी जिले की मंडियों 12 लाख से ज्यादा बैग पड़े हैं। इनका उठान नहीं हो पा रहा। इस पर भी खास बात ये है कि प्रतिदिन 60 हजार मीट्रिक टन से ज्यादा गेहूं पहुंच रहा है। प्रतिदिन 4 लाख से ज्यादा नए बैग भरे जा रहे हैं। लेकिन उठान कम हो रहा है। ऐसे में स्थिति ये है कि मंडियां अभी भी गेहूं से अटी पड़ी हैं और नया स्टॉक रखने की जगह नहीं बन पा रही।

सोमवार को यह रही खरीद की स्थिति

जिले की मंडियों में सोमवार को शाम 6 बजे तक 6 हजार 559 गेट पास काटे गए। अब तक कुल 36 हजार 799 गेट पास काटे जा चुके हैं। सोमवार को मंडियों में 20 हजार 334 किसान मंडियों में पहुंचे। इनमें 11 हजार 109 किसान अपने शेड्यूल के अनुसार पहुंचे जबकि 99 हजार 225 किसान बिना शेड्यूल के पहुंच गए। लेकिन इनके भी गेट पास काट दिए गए। सोमवार को मंडियों में 63 हजार 47 मीट्रिक टन गेहूं का स्टॉक पहुंचा। खरीद भी तेजी से की गई और सोमवार शाम 6 बजे तक 40 हजार 410 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की गई।

खरीद कार्य को लेकर दिए हैं निर्देश : डीएमई

मार्केट कमेटी हिसार के डीएमई साहब राम ने कहा कि सोमवार को जिले की मंडियों में 63 हजार मीट्रिक टन गेहूं की आवक हुई। हालांकि 40 हजार मीट्रिक टन से ज्यादा की खरीद कर ली गई है। इतना ही नहीं उठान का काम भी किया जा रहा है और साेमवार को एक दिन में 4 लाख 8 हजार 154 बैग का उठान शाम 6 बजे तक कर लिया गया है।

हिसार की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी