कोविड-19 नियमों के तहत 17 का हुआ दाह संस्कार, 3307 ने लगवाई वैक्सीन

जिले में शनिवार को कोरोना से दम तोड़ने वालों में 17 मृतकों का दाह संस्कार कोविड नियमों के तहत किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 May 2021 08:20 AM (IST) Updated:Sun, 09 May 2021 08:20 AM (IST)
कोविड-19 नियमों के तहत 17 का हुआ दाह संस्कार, 3307 ने लगवाई वैक्सीन
कोविड-19 नियमों के तहत 17 का हुआ दाह संस्कार, 3307 ने लगवाई वैक्सीन

जागरण संवाददाता, हिसार:

जिले में शनिवार को कोरोना से दम तोड़ने वालों में 17 मृतकों का दाह संस्कार किया गया। इनमें से 15 मृतकों का ऋषि नगर के श्मशान में और 1-1 मृतक का अग्रोहा और आजाद नगर के श्मशान घाट में दाह संस्कार किया गया।

-----------------------

3307 ने लगवाई वैक्सीन -

जिले में शनिवार को 3307 ने वैक्सीन लगवाई। इनमें से 60 से अधिक आयु वर्ग में 600 लोगों ने, 45 से 60 वर्ष के आयु वर्ग में 1185 लोगों ने तथा 18 से 44 आयु वर्ग में 98 लोगों ने कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन लगवाई। हालांकि 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों को रजिस्ट्रेशन में लगातार शेड्यूल ना मिलने की समस्या आ रही है। वहीं युवाओं में रजिस्ट्रेशन को लेकर अधिक जोश देखने को मिल रहा है। शनिवार दोपहर सिर्फ 3 मिनट में 200 युवाओं ने वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया। वहीं विभाग की ओर से निर्धारित केंद्रों पर रविवार को सुबह 9 से 4 बजे तक वैक्सीनेशन होगा। वहीं शहर के सेक्टर 1-4 स्थित स्वास्थ्य केंद्र में वैक्सीनेशन के दौरान भीड़ लग गई। इस दौरान वैक्सीनेशन जल्द ना होने के कारण कुछ लोगों ने विरोध भी किया, हालांकि लोगों के समझाने पर मामला शांत हो गया। इस दौरान कुछ लोगों ने आरोप लगाया कि वे पहले आए थे लेकिन इसके बावजूद उन्हें वैक्सीन ना लगाकर बाद में आने वाले लोगों को वैक्सीन लगाई गई।

------------------

यहां होगा वैक्सीनेशन -

- वानप्रस्थ सीनियर सिटीजन क्लब

- आहुजा मल्टीपस्पेशलिटी अस्पताल, डोगरान मोहल्ला

- राधा स्वामी सत्संग भवन - तोशाम रोड

- दिव्यांग केंद्र, ऋषि नगर

- ब्रहम ज्ञान कुटिया, शांति नगर।

- सिविल अस्पताल, हिसार।

chat bot
आपका साथी