ओपन काउंसिलिग में आर्ट में खाली सीटों से अधिक आवेदन

वहीं साइंस स्ट्रीम में इस बार भी बच्चों का रुझान नहीं दिखा। 10

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Oct 2020 06:38 AM (IST) Updated:Thu, 29 Oct 2020 06:38 AM (IST)
ओपन काउंसिलिग में आर्ट में खाली सीटों से अधिक आवेदन
ओपन काउंसिलिग में आर्ट में खाली सीटों से अधिक आवेदन

संवाद सहयोगी, हांसी : राजकीय कालेज में ओपन काउंसिलिग में बीए में दाखिले को लेकर विद्यार्थियों में उत्साह दिखा। बैचलर ऑफ आर्ट की 110 रिक्त सीटों के लिए 351 बच्चों ने काउंसिलिग में शामिल होने के लिए नाम दर्ज करवाया। वहीं साइंस स्ट्रीम में इस बार भी बच्चों का रुझान नहीं दिखा। 108 खाली सीटों के लिए केवल 11 विद्यार्थी काउंसिलिग में शामिल हुए। वीरवार को कालेज प्रशासन द्वारा मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी।

बता दें कि कालेजों में खाली सीटों को भरने के लिए डीएचई द्वारा ओपन काउंसिलिग करवाई जा रही है। इसमें वह विद्यार्थी हिस्सा ले सकते हैं, जिन्होंने आवेदन तो किया था, लेकिन अपने मनपसंद कोर्स में दाखिला नहीं हासिल कर पाए थे। अब उन्हें डीएचई ने दाखिला लेने का सुनहरा मौका दिया है। हांसी के राजकीय कालेज में करीब 37 फीसद सीटें रिक्त पड़ी हैं, जिनमें सबसे अधिक साइंस स्ट्रीम की हैं। कॉमर्स में भी करीब 33 फीसद सीटें खाली हैं। वही बीएससी में सबसे अधिक 67 फीसद सीट रिक्त हैं। काउंसिलिग के लिए 390 विद्यार्थियों ने अपना नाम दर्ज करवाया, जबकि सीटें इससे कई गुना अधिक खाली हैं।

मूल दस्तावेज साथ लाएं

जिन विद्यार्थियों का नाम मेरिट लिस्ट में आएगा उन्हें दाखिला लेने के लिए अपने मूल दस्तावेज पेश करने होंगे। फीस के भुगतान के लिए आवेदनकर्ता विद्यार्थी अपने साथ डेबिड, क्रेडिट कार्ड साथ लेकर आए।

राजकुमार, नोडल ऑफिसर, राजकीय कालेज विषय सीटें रिक्त आवेदन

बीए 400 110 351

बीकॉम 160 53 10

बीसीए 60 26 10

बीएससी 160 108 11

बीएससी ऑनर्स 20 09 8

chat bot
आपका साथी