Railway Monthly Pass: हिसार से ट्रेन में दिल्ली और गुरुग्राम जाने पर भी मिलेगी मासिक रेलवे पास की सुविधा, 17 ट्रेनों में सुविधा शुरू

उत्तर पश्चिम रेलवे पर यात्रियों की सुविधा के लिए 17 जोड़ी स्पेशल रेल सेवाओं में मासिक सीजन टिकट यानि एमएसटी की सुविधा उपलब्ध करवानी शुरू कर दी है। इसके कारण डेली पैसेंजर को काफी राहत मिलेगी। अब तक डेली पैसेंजर रूटीन टिकट लेकर यात्रा कर रहे थे

By Manoj KumarEdited By: Publish:Thu, 16 Sep 2021 11:26 AM (IST) Updated:Thu, 16 Sep 2021 11:26 AM (IST)
Railway Monthly Pass: हिसार से ट्रेन में दिल्ली और गुरुग्राम जाने पर भी मिलेगी मासिक रेलवे पास की सुविधा, 17 ट्रेनों में सुविधा शुरू
अब रेलवे ने फिर से मासिक पास की सुविधा शुरू कर दी है

जागरण संवाददाता, हिसार : रेलवे यात्रियों के लिए अच्‍छी खबर है। उत्तर पश्चिम रेलवे पर यात्रियों की सुविधा के लिए 17 जोड़ी स्पेशल रेल सेवाओं में मासिक सीजन टिकट यानि एमएसटी की सुविधा उपलब्ध करवानी शुरू कर दी है। इसके कारण डेली पैसेंजर को काफी राहत मिलेगी। अब तक डेली पैसेंजर रूटीन टिकट लेकर यात्रा कर रहे थे मगर एमएसटी से एकमुश्त पैसा देकर सस्ती दर पर सफर किया जा सकता है। उत्तर पश्चिम रेलवे पर यात्रियों की सुविधा को देखते हुए 17 जोड़ी स्पेशल रेलसेवाओं में यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए मासिक सीजन टिकट की सुविधा प्रारंभ करने का निर्णय लिया है। कोरोना काल में जहां ट्रेनें बंद हो गई थी इसके बाद जब ट्रेनें शुरू हुई तब से लेकर अब तक एमएसटी की सुविधा यात्रियों को नहीं पा रही थी। बस की तरह ही अब ट्रेन में सुविधा मिलेगी।

इन गाडि़यों में मिलेगी सुविधा

1. गाड़ी संख्या 04833/34, जयपुर- हिसार-जयपुर स्पेशल

2. गाड़ी संख्या 04851/52, मेड़ता रोड-रतनगढ़-मेड़ता रोड स्पेशल

3. गाड़ी संख्या 04823/24, जोधपुर- रेवाड़ी-जोधपुर स्पेशल (मेड़ता रोड- रतनगढ़-मेड़ता रोड रेलखंड पर)

4. गाड़ी संख्या 04721/22, जोधपुर- बठिंडा-जोधपुर स्पेशल (बठिंडा को छोड़कर)

5. गाड़ी संख्या 04897/98, बीकानेर-हिसार-बीकानेर स्पेशल (बीकानेर-चूरू-बीकानेर रेलखंड पर)

6. गाड़ी संख्या 04892/91, हिसार- जोधपुर-हिसार स्पेशल (रतनगढ़-हिसार-रतनगढ़ रेलखंड पर)

7. गाड़ी संख्या 04737/38, भिवानी-तिलक ब्रिज-भिवानी स्पेशल (भिवानी-रोहतक भिवानी रेलखंड रोहतक को छोड़कर)

8. गाड़ी संख्या 04088/87, सिरसा- तिलक ब्रिज-सिरसा स्पेशल(सिरसा-रेवाड़ी-सिरसा रेलखंड पर)

9. गाड़ी संख्या 04090/89, हिसार-नई दिल्ली-हिसार स्पेशल (हिसार-रोहतक-हिसार रेलखंड पर रोहतक को छोड़कर)

10. गाड़ी संख्या 04573/74, लुधियाना-अमृतसर-लुधियाना स्पेशल (सिरसा हिसार भिवानी रेलखंड पर)

11. गाड़ी संख्या 09617/18, मदार- उदयपुर-मदार स्पेशल

12. गाड़ी संख्या 04821/22, जोधपुर-साबरमती-जोधपुर स्पेशल (जोधपुर-करजोड़ा-जोधपुर रेलखंड पर)

13. गाड़ी संख्या 04843/44, जोधपुर- बाड़मेर-जोधपुर स्पेशल

14. गाड़ी संख्या 04840/41, बाड़मेर- जोधपुर-बाड़मेर स्पेशल

15. गाड़ी संख्या 04893/94, जोधपुर- भीलड़ी-जोधपुर स्पेशल (जोधपुर- भीलड़ी-जोधपुर रेलखंड पर भीलड़ी को छोड़कर)

16. गाड़ी संख्या 04435/36, रेवाड़ी-मेरठ-रेवाड़ी स्पेशल (रेवाड़ी केवल)

17. गाड़ी संख्या 04469/70, रेवाड़ी-दिल्ली-रेवाड़ी स्पेशल (रेवाड़ी केवल)

chat bot
आपका साथी