विधायक सिहाग ने नपा के तीन मंजिला भवन की रखी आधारशिला

विधायक जोगीराम सिहाग ने शनिवार को बरवाला में रखी आधारशिला।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 18 Sep 2021 11:43 PM (IST) Updated:Sat, 18 Sep 2021 11:43 PM (IST)
विधायक सिहाग ने नपा के तीन मंजिला भवन की रखी आधारशिला
विधायक सिहाग ने नपा के तीन मंजिला भवन की रखी आधारशिला

फोटो न0- 18 एचआईएस 27

संवाद सहयोगी, बरवाला : विधायक जोगीराम सिहाग ने शनिवार को बरवाला में लगभग अढ़ाई करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले नगरपालिका के तीन मंजिले नये भवन की विधिवत पूजन के साथ आधारशिला रखी। यह नगरपालिका भवन बरवाला बिजली घर के सामने जहां पर वर्तमान में खंड विकास व पंचायत कार्यालय चल रहा है। उस भूमि पर बनाया जाएगा तथा लगभग 6 माह में बनकर तैयार होगा। यह भूमि रिकॉर्ड के मुताबिक नगर पालिका की है तथा कांग्रेस के कार्यकाल में इस सरकारी भूमि पर भू माफिया से जुड़े कुछ लोगों ने अवैध कब्जा करने व दुकानें बनाने का प्रयास किया था। परंतु उस समय विरोध के चलते भू माफिया के लोगों को पीछे हटना पड़ा था। विधायक जोगीराम सिहाग ने इस नए भवन की आधारशिला रखने के उपरांत इसका नक्शा भी देखा तथा उन्होंने बताया कि इस भवन में हर प्रकार की सुविधा का ध्यान रखा जाएगा। यहां पर पार्किंग की भी विशेष व्यवस्था की जाएगी। ताकि लोगों को किसी प्रकार की दिक्कत ना हो। इस अवसर पर एसडीएम राजेंद्र कुमार, सचिव संदीप कुमार, वाइस चेयरमैन रामफल गुराना, सुशील आनंद, जगदीश राय, सतपाल सोनी, सुभाष ग्रेवाल राजली, राधेश्याम गूंदली व डा दर्शन कक्कड़ समेत शहर के अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे। इससे पहले नगरपालिका कार्यालय पुराना बस अड्डा पर अपने पुराने भवन में चल रहा था। जर्जर भवन होने के चलते वर्तमान में यह रेलवे रोड पर मार्केटिग बोर्ड के कार्यालय जहां पर एसडीएम ऑफिस चल रहा था। उस भवन में शिफ्ट कर दिया गया है।

chat bot
आपका साथी