हिसार के विकास को लेकर विधायक डा. गुप्ता ने मुख्यमंत्री के समक्ष खींचा खाका

वर्ष 2014 में केंद्र व प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने से लेकर अब तक हिसार के विकास का खाका तैयार।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 Sep 2021 07:56 AM (IST) Updated:Thu, 23 Sep 2021 07:56 AM (IST)
हिसार के विकास को लेकर विधायक डा. गुप्ता ने मुख्यमंत्री के समक्ष खींचा खाका
हिसार के विकास को लेकर विधायक डा. गुप्ता ने मुख्यमंत्री के समक्ष खींचा खाका

हिसार (वि) : वर्ष 2014 में केंद्र व प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने से लेकर अब तक हिसार के विधायक डा. कमल गुप्ता शहर के विकास को लेकर निरंतर प्रयासरत हैं। मुख्यमंत्री ने विधायक की सिफारिशों पर कार्यवाही करते हुए अनेकों छोटी-बड़ी परियोजनाओं को क्रियांवित करने का कार्य किया है। मंगलवार को विधायक डा. कमल गुप्ता ने नगर के विकास को लेकर अति महत्वाकांक्षी एवं क्रांतिकारी परियोजनाओं को लेकर मर्चेंट नेवी के इंजीनियर संदीप भाना के साथ चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री मनोहरलाल से मिलकर इन परियोजनाओं पर विस्तृत चर्चा की। बैठक में मुख्यमंत्री के सलाहकार एवं उच्चाधिकारी भी मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री ने पूरे प्लान को बारिकी से समझा और उच्चाधिकारियों को इन परियोजनाओं के बारे में गहन अध्ययन करने के निर्देश दिए। विधायक डा. कमल गुप्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री के सम्मुख प्रस्ताव रखा गया कि शहर का बस अड्डा न्यायिक परिसर, रेलवे स्टेशन, महाराजा अग्रसैन अस्पताल, प्रशासनिक कार्यालय, पुलिस लाइन, दोनों कारागार एक ही स्थान पर स्थानांतरित कर दिए जाएं। इसके लिए बहुत बड़े भूखंड की आवश्यकता होगी जोकि मिर्जापुर बाईपास व एयरपोर्ट के बीच जीएलएफ का एक बहुत बड़ा भूखंड प्राप्त किया जा सकता है। यह राजकीय भूमि इसके लिए बहुत ही उपयोगी सिद्ध होगी। एक साथ सभी परिसर होने से नगर के चहुंमुखी विकास को गति मिलेगी। विधायक डा. कमल गुप्ता ने परियोजना के तहत खाली हुए भूखंडों पर बड़े-बड़े माल विकसित किए जा सकेंगे। भविष्य के नगर विकास विकास की योजना को देखते हुए इनकी आवश्यकता होगी।

हरि माला परियोजना के लिए बैठक में चर्चा के बिदु

- हिसार सेंट्रल विस्टा परियोजना एक ही स्थान पर मौजूदा सरकारी भवनों का

स्थानांतरण।

- एक नया रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और एक स्थानीय बस स्टैंड एक ही स्थान पर।

- शहर के निचले इलाकों में बारिश का पानी एकत्रित करने के लिए शहर के अंदर सुखना

झील जैसी विशाल झीलों का निर्माण।

- हिसार एयरोसिटी प्रोजेक्ट: इंटरनेशनल फ्री ट्रेड जोन, मेडी सिटी, एजुकेशन

सिटी और स्पो‌र्ट्स सिटी वीजा फ्री एक्सपो एंड ट्रेड सेंटर।

- निजी भागीदारी के साथ एक पर्यटक परिसर के रूप में गुजरी महल और जार्ज कोठी का नवीनीकरण और विकास।

chat bot
आपका साथी