राजकीय कालेज में कट आफ लिस्ट को लेकर रहेगी मारामारी

सीमित सीटों के कारण होगी विद्यार्थियों को परेशानी।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 02 Aug 2021 06:58 AM (IST) Updated:Mon, 02 Aug 2021 06:58 AM (IST)
राजकीय कालेज में कट आफ लिस्ट को लेकर रहेगी मारामारी
राजकीय कालेज में कट आफ लिस्ट को लेकर रहेगी मारामारी

चित्र 38

मिशन एडमिशन का लोगो -सीमित सीटों के कारण होगी विद्यार्थियों को परेशानी जागरण संवाददाता, हिसार

उच्चतर शिक्षा में दाखिला को लेकर शहर के राजकीय कालेज में मारामारी होगी। मेरिट आधार पर दाखिला किए जाएंगे, इसलिए कटआफ लिस्ट को लेकर विद्यार्थियों को खासी जद्दोजहद का सामना करना पड़ेगा। राजकीय कालेज में स्नातक स्तरीय कक्षाओं के प्रथम वर्ष में करीब 1600 सीटों पर दाखिला होंगे। लेकिन इसके लिए आवेदन करीब आठ से 10 हजार विद्यार्थियों के आते हैं।

स्कूल स्तरीय 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करने के बाद प्रत्येक विद्यार्थी का सपना होता है कि उसे कालेज में दाखिला मिले। शहर में राजकीय कालेज में सबसे ज्यादा दाखिला की होड रहती है। क्योंकि यहां की सुविधाएं उच्च स्तर की हैं। यहां स्नातक स्तरीय कोर्स के साथ-साथ पीजी लेवल के भी कोर्स संचालित किए जा रहे हैं। राजकीय कालेज होने के कारण यहां फीस भी सामान्य है जबकि पढ़ाने के लिए विषय विशेषज्ञ प्राध्यापक हैं। यहां लाइब्रेरी, लैब सहित अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध हैं। ऐसे में जिला के विद्यार्थी इस कालेज में दाखिला लेना चाहते हैं।

उच्चतर शिक्षा विभाग जारी कर चुका शेड्यूल

उच्चतर शिक्षा विभाग शनिवार को दाखिला शेड्यूल जारी कर चुका है। इस बार केवल आनलाइन आवेदन होगा।

जानिए...किस कोर्स में कितनी हैं सीटें

कोर्स सीटें

बीए 720

बीए आनर्स इकोनोमिक्स 55

बीए आनर्स इंग्लिश 55

बीए आनर्स भूगोल 40

बीकाम 240

बीकाम आनर्स 40

बीएससी मेडिकल 200

बीएससी नान मेडिकल 370

एमकाम 50

एमए इकोनोमिक्स 50

एमए इंग्लिश 50

एमए पोलिटिकल साइंस 50

एमए संस्कृत 35

एमए भूगोल 50 दाखिला की तैयारियां पूरी हैं : प्रिसिपल

राजकीय कालेजों में दाखिला के लिए जल्द ही आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी। मैरिट आधार पर ही दाखिला होंगे। विभाग जो भी आदेश देगा, उसके अनुसार हम काम करेंगे।

- कुसुम सैनी, प्राचार्य, राजकीय कालेज, हिसार

chat bot
आपका साथी