मिशन एडमिशन : एचएयू में बीएससी (आनर्स) एग्रीकल्चर के कोर्सो की परीक्षा तिथि घोषित

विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर ले सकते हैं अधिक जानकारी।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Jul 2021 05:16 AM (IST) Updated:Fri, 30 Jul 2021 05:16 AM (IST)
मिशन एडमिशन : एचएयू में बीएससी (आनर्स) एग्रीकल्चर के कोर्सो की परीक्षा तिथि घोषित
मिशन एडमिशन : एचएयू में बीएससी (आनर्स) एग्रीकल्चर के कोर्सो की परीक्षा तिथि घोषित

फोटो-

- विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर ले सकते हैं अधिक जानकारी

- आनलाइन दाखिला प्रक्रिया के लिए 5 अगस्त तक होंगे आवेदन जागरण संवददाता, हिसार : चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार में बीएससी (आनर्स) एग्रीकल्चर के चार व छह वर्षीय कोर्सों में दाखिला लेने के लिए प्रवेश परीक्षा की तिथियां घोषित कर दी गई हैं। विश्वविद्यालय में स्नातक कार्यक्रमों में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षाएं समय पर आफलाइन माध्यम से आयोजित की जाएंगी।स्नातक प्रोग्राम के चार वर्षीय बीएससी (आनर्स) एग्रीकल्चर के लिए प्रवेश परीक्षा 28 अगस्त को होगी जबकि चार वर्षीय बीएससी फिशरीज साइंस के लिए 19 सितंबर को आयोजित की जाएगी। इसी प्रकार स्नातक प्रोग्राम के छह वर्षीय बीएससी (आनर्स) एग्रीकल्चर व बीएससी (आनर्स) कम्युनिटी साइंस में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा 19 सितंबर को आयोजित की जाएगी। इन कोर्सों में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षाओं के सफल आयोजन के लिए विश्वविद्यालय में तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। इसके लिए विश्वविद्यालय के शिक्षक व गैर शिक्षक कर्मचारियों की ड्यूटियां लगाई जाएंगी। इसके लिए विश्वविद्यालय सहित जिले के विभिन्न स्कूलों में परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे ताकि उम्मीदवारों को किसी प्रकार की परेशानियों का सामना न करना पड़े। प्रवेश परीक्षा के दौरान केंद्र व राज्य सरकार की ओर से समय-समय पर जारी की जाने वाली हिदायतों जैसे सेनेटाइजेशन, मास्क व सामाजिक दूरी का विशेष ध्यान रखा जाएगा। सीट अलाट का यह रहेगा सिस्टम

कुलसचिव डा. राजवीर सिंह ने बताया कि स्नातक प्रोग्राम के चार वर्षीय बीएससी (आनर्स) एग्रीकल्चर के लिए आयोजित प्रवेश परीक्षा की उत्तर कुंजी 31 अगस्त को वेबसाइट पर डाल दी जाएगी जिसके बाद उम्मीदवार 2 सितंबर तक अपनी आपत्तियां दर्ज करा सकते हैं। प्रथम काउंसलिग 10 सितंबर से 14 सितंबर तक होगी। 18 सितंबर को सीट अलाट कर दी जाएंगी। इसी प्रकार चार वर्षीय बीएससी फिशरीज साइंस की उत्तर कुंजी 21 सितंबर को जारी की जाएगी जिसके आधार पर उम्मीदवार 22 सितंबर तक आपत्तियां दर्ज करा सकते हैं। इसके लिए 29 सितंबर से 4 अक्टूबर तक प्रथम काउंसलिग होगी। 6 अक्टूबर तक सीट अलाट कर दी जाएगी। प्रवेश परीक्षा के लिए आनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 5 अगस्त तक है। उन्होंने बताया कि प्रवेश परीक्षा व दाखिले संबंधी अन्य जानकारियों के लिए उम्मीदवार विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अधिक जानकारी हासिल कर सकते हैं।

छह वर्षीय कोर्स के लिए 29 सितंबर से शुरू होगी काउंसलिग

डा. राजवीर सिंह ने बताया कि छह वर्षीय बीएससी (आनर्स) एग्रीकल्चर व बीएससी (आनर्स) कम्युनिटी साइंस में दाखिले के लिए आयोजित प्रवेश परीक्षा की उत्तर कुंजी 21 सितंबर को जारी कर दी जाएगी और उम्मीदवार 22 सितंबर तक अपनी आपत्तियां दर्ज करा सकेंगे। इन कोर्सों के लिए 29 सिबतर से काउंसलिग शुरू होगी जो 4 अक्टूबर तक जारी रहेगी। बीएससी (आनर्स) एग्रीकल्चर में दाखिले के लिए उम्मीदवारों को 11 अक्टूबर को सीट अलॉट की जाएंगी जबकि बीएससी (आनर्स) कम्युनिटी साइंस के लिए 14 अक्टूबर को सीट अलाट की जाएंगी।

chat bot
आपका साथी