मिशन एडमिशन : कालेजों में दाखिला शुरू, एसएमएस से मिलेगी विद्यार्थियों को सूचना

उच्चतर शिक्षा विभाग ने जारी किया दाखिला शेड्यूल कालेजों ने शुरू की प्रक्रिया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 01 Aug 2021 05:42 AM (IST) Updated:Sun, 01 Aug 2021 05:42 AM (IST)
मिशन एडमिशन : कालेजों में दाखिला शुरू, एसएमएस से मिलेगी विद्यार्थियों को सूचना
मिशन एडमिशन : कालेजों में दाखिला शुरू, एसएमएस से मिलेगी विद्यार्थियों को सूचना

चित्र : 13:::: लोगो भी लगाएं::

-उच्चतर शिक्षा विभाग ने जारी किया दाखिला शेड्यूल, कालेजों ने शुरू की तैयारी

जागरण संवाददाता, हिसार

कालेजों में दाखिला के इच्छुक विद्यार्थियों के लिए अच्छी खबर है। उच्चतर शिक्षा विभाग ने कालेजों में दाखिला के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी है। दाखिला के लिए 12 अगस्त से आनलाइन आवेदन शुरू हो जाएगा। इस बार सब कुछ आनलाइन होगा। दाखिला से पहले विद्यार्थी को कालेज में जाने की जरूरत नहीं होगी। एसएमएस से जानकारी मिलेगी।

12वीं कक्षाओं का परीक्षा परिणाम अब आ चुका है। परीक्षा परिणाम आते ही उच्चतर शिक्षा विभाग ने कालेजों में दाखिला के लिए शेड्यूल जारी कर दिया। 12 अगस्त से दाखिला प्रक्रिया शुरू होकर 31 अगस्त तक चलेगी। एक सितंबर से कक्षाएं शुरू हो जाएंगी। 31 अगस्त के बाद यदि सीटें खाली रहती हैं तो दोबारा काउंसलिग के लिए पोर्टल खुलेगा। आनलाइन आवेदन के दौरान किसी प्रकार की त्रुटि रह जाती है तो विद्यार्थी को आटोमैटिक एसएमएस मिल जाएगा। इसके बाद विद्यार्थी निर्धारित समय अवधि में दोबारा अपने प्रमाण पत्र अपलोड कर सकेगा। किसी विद्यार्थी ने गलत या फर्ची सूचना दी तो उसका दाखिला रद कर दिया जाएगा और कार्रवाई भी की जाएगी।

ये है दाखिला शेड्यूल

आनलाइन पंजीकरण और आवेदन जमा करवाना 12 अगस्त से 20 अगस्त आनलाइन डोक्यूमेंट्स वैरीफिकेशन 13 अगस्त से 22 अगस्त पहली मेरिट लिस्ट की तैयारियां 23 अगस्त से 24 अगस्त पहली मेरिट लिस्ट जारी होगी 25 अगस्त (28 अगस्त तक मान्य) पहली मेरिट लिस्ट पर फीस जमा होगी 25 अगस्त से 28 अगस्त दूसरी मेरिट लिस्ट की तैयारियां 29 अगस्त दूसरी मेरिट लिस्ट जारी होगी 30 अगस्त (31 अगस्त तक मान्य) दूसरी मेरिट लिस्ट पर फीस जमा होगी 30 अगस्त से 31 अगस्त कक्षाएं शुरू होंगी 01 सितंबर से सीटें खाली रही तो ओपन काउंसलिग 01 सितंबर के बाद विद्यार्थियों के लिए ध्यान रखने योग्य निर्देश

- आवेदक को अधिकतम 10 फीसद वेटेज दिया जाएगा।

- केवल आनलाइन होगा आवेदन, फीस भी आनलाइन जमा होगी, कैश स्वीकार नहीं होगा।

- सामान्य श्रेणी के छात्र अब हरियाणा जनरल कोटा के भीतर ईडब्ल्यू यानी आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग का कोटा विकल्प भी चुन सकते हैं। इसके लिए आवश्यक प्रमाण पत्र अपलोड करना होगा। आनलाइन आवेदन के लिए विद्यार्थियों को इनकी होगी जरूरत

- पासपोर्ट साइज फोटो की स्कैन कापी

- हस्ताक्षर की स्कैन कापी

- मैट्रिक की मार्कशीट

- 12वीं की मार्कशीट

- हरियाणा निवास प्रमाण पत्र

- चरित्र प्रमाणपत्र

- एनसीसी, एनएसएस, खेल प्रमाण पत्र

- एससी,बीसी सर्टिफिकेट

- गैप वर्ष का शपथ पत्र, यदि है तो।

chat bot
आपका साथी