सरकार ने स्टांप ड्यूटी 2000 से घटाकर 100 रुपये कर आर्थिक बोझ कम किया : राज्यमंत्री

संवाद सहयोगी उकलाना हरियाणा के पुरातत्व-संग्रहालय एवं श्रम-रोजगार राज्यमंत्री अनूप धानक न

By JagranEdited By: Publish:Wed, 15 Jul 2020 05:08 AM (IST) Updated:Wed, 15 Jul 2020 05:08 AM (IST)
सरकार ने स्टांप ड्यूटी 2000 से घटाकर 100 रुपये कर आर्थिक बोझ कम किया : राज्यमंत्री
सरकार ने स्टांप ड्यूटी 2000 से घटाकर 100 रुपये कर आर्थिक बोझ कम किया : राज्यमंत्री

संवाद सहयोगी, उकलाना: हरियाणा के पुरातत्व-संग्रहालय एवं श्रम-रोजगार राज्यमंत्री अनूप धानक ने कहा कि प्रदेश में स्टांप ड्यूटी 2000 रुपये से कम करके 100 रुपये करने के सरकार के निर्णय से किसानों व आमजन की जेब पर आर्थिक बोझ कम होगा। प्रदेश सरकार का यह निर्णय कोरोना काल में आमजन को बड़ी राहत देने का काम करेगा। राज्यमंत्री अनूप धानक ने कहा कि किसान विपरीत परिस्थितियों में अन्न पैदा कर पूरे देश का पेट भरने का काम करता है। ऐसे में उनके हितों की रक्षा करना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल और उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के नेतृत्व वाली राज्य सरकार प्रदेश के किसानों, मजदूरों व गरीब तबके के हित में कई अहम कदम उठा रही है ताकि वे आत्मनिर्भर भारत की एक महत्वपूर्ण कड़ी बन सकें। राज्य सरकार द्वारा स्टांप ड्यूटी घटाना किसानों व जनसाधारण के हित में उठाया गया एक बड़ा फैसला है जिससे प्रदेश के लाखों लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। उन्होंने बताया कि पहले ब्याज मुक्त ऋण की सुविधा केवल सहकारी संस्थाओं से लिए गए ऋणों पर ही उपलब्ध थी और इसकी सीमा 1.5 लाख रुपये थी। परंतु वर्तमान राज्य सरकार ने ब्याज मुक्त ऋण की सुविधा का दायरा उन किसानों तक भी बढ़ाने का निर्णय लिया है जो किसी भी राष्ट्रीयकृत बैंक या सहकारी बैंक से प्रति एकड़ 60 हजार रुपये तक का या अधिकतम 3 लाख रुपये तक का फसली ऋण लेते हैं।

chat bot
आपका साथी