जिले में 253 गांवों की पैमाइश व ड्रोन संबंधी कार्य पूरा

वित्तायुक्त व राजस्व एवं आपदा प्रबंध विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव संजीव ने ली बैठक।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Jul 2021 11:35 PM (IST) Updated:Sat, 31 Jul 2021 11:35 PM (IST)
जिले में 253 गांवों की पैमाइश व ड्रोन संबंधी कार्य पूरा
जिले में 253 गांवों की पैमाइश व ड्रोन संबंधी कार्य पूरा

जागरण संवाददाता, हिसार।

वित्तायुक्त व राजस्व एवं आपदा प्रबंध विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव संजीव कौशल ने स्वामित्व योजना की समीक्षा करते हुए लंबित कार्य पूरे करने के निर्देश दिए हैं। वित्तायुक्त शनिवार को वीडियों कॉन्फ्रेंस के माध्यम से स्वामित्व योजना के तहत किए जा रहे कार्यों की समीक्षा करने के अतिरिक्त संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दे रहे थे। बैठक में उपायुक्त डा. प्रियंका सोनी ने बताया कि जिले में स्वामित्व योजना के तहत 253 गांवों में पैमाइश व ड्रोन का कार्य संपन्न करवाया जा चुका है। सर्वे ऑफ इंडिया से 230 गावों के प्रथम नक्शे प्राप्त हो चुके हैं। जिनका सर्वे करके 215 गावों का डाटा सर्वे ऑफ इंडिया के पास भेज दिया गया है। योजना के तहत जिले के 184 गावों के द्वितिय नक्शे भी प्राप्त हो चुके हैं। संबंधित गावों में दावे/आपत्तियों के निपटान की प्रक्रिया जारी है। योजना के तहत लाभार्थियों कीसंपति का पंजीकरण करने के अतिरिक्त ग्राम पंचायतों की स्थायी संपत्तियों/भवनों व खुले स्थानों का पंचायत के पक्ष में पंजीकरण करने की प्रक्रिया जारी है। गौरतलब है कि ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को उनकी संपति का मालिकाना हक देने के लिए लाल डोरा मुक्त योजना को पूरे देश में स्वामित्व योजना का नाम दिया गया है। इस योजना के अंर्तगत ग्रामीण क्षेत्रों में नागरिकों को अपनी संपति का मालिकाना हक मिलेगा। ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को जमीन की खरीद-फरोख्त व उस पर ऋण लेने का अधिकार भी मिल जाएगा। मालिकाना हक से संबंधित सभी प्रकार के विवादों पर भी अंकुश लगेगा। टाइपिग टेस्ट से सुबह असंतुष्ट दिखे कंप्यूटर आपरेटर बाद में दी परीक्षा

जागरण संवाददाता, हिसार।

कंप्यूटर आपरेटरों को शनिवार को लघु सचिवालय में प्रशासन ने टाइपिग टेस्ट देने के निर्देश दिए थे। सुबह जब सभी कंप्यूटर आपरेटर आ गए तो कई आपरेटर टेस्ट को लेकर असंतुष्ट दिखाई दिए। हरियाणा राज्य कंप्यूटर प्रोफेशनल संघ संबंधित भारतीय मजदूर संघ की जिला इकाई की बैठक लघु सचिवालय में जिला प्रधान सुभाष की अध्यक्षता में हुई। बैठक में कहा गया कि उपायुक्त कार्यालय द्वारा जो 15-15 सालों से कच्चे कर्मचारियों के रुप में अपनी सेवाएं दे रहे हैं, जोकि पूरे नियमों अनुसार लगे थे, उन्हें दमनकारी नीति अपनाते हुए बिना मकसद व मसौदा तैयार किये कल जारी किये गये आदेशों में पुन: कंप्यूटर टेस्ट देने के आदेश दिये गये। सक्षम अधिकारियों द्वारा टाइपिग टेस्ट जरुरी दिये जाने का दबाव बनाया गया जिस पर कच्चे कर्मचारियों ने टेस्ट दिया। इस सम्बंध में की जा रही हरियाणा राज्य कंप्यूटर प्रोफेशनल संघ की बैठक में टेस्ट का विरोध किया गया। इसके बाद में प्रशासनिक अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि टेस्ट के परिणाम से उनके रोजगार पर कोई असर नहीं पड़ेगा। बैठक के दौरान किसी और संगठन के कर्मचारी नेता भी पहुंच गये और अपनी मनमानी करने लगे। संघ के जिला प्रधान सुभाष ने कहा कि उनका भारतीय मजदूर संघ के अलावा किसी अन्य संगठन से कोई वास्ता नहीं है। बैठक में सोमबीर, घनश्याम, चतुर्भुज व अन्य महिला कर्मचारी सहित सभी कंप्यूटर प्रोफेशनल संघ के सदस्य शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी