मानसिक रूप से परेशान लैब असिस्टेंट ने फंदा लगा दी जान

जागरण संवाददाता हिसार उचाना खुर्द निवासी और हाल सेक्टर 9-11 में किराये के मकान में र

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 May 2021 07:35 AM (IST) Updated:Wed, 19 May 2021 07:35 AM (IST)
मानसिक रूप से परेशान लैब असिस्टेंट ने फंदा लगा दी जान
मानसिक रूप से परेशान लैब असिस्टेंट ने फंदा लगा दी जान

जागरण संवाददाता, हिसार : उचाना खुर्द निवासी और हाल सेक्टर 9-11 में किराये के मकान में रहने वाले मोनू ने अपने कमरे पर फंदा लगा जान दे दी। सूचना मिलने पर अर्बन एस्टेट थाना पुलिस मौके पर पहुंची। प्राथमिक जांच के बाद पुलिस ने मृतक के शव को सिविल अस्पताल के पोस्टमार्टम हाउस में भिजवाया। जहां मंगलवार को पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर स्वजनों को सौंप दिया। मृतक मोनू के भाई दलबीर पुलिस को दिए बयान में बताया कि मोनू अविवाहित था। वह तोशाम रोड स्थित आधार अस्पताल में लैब असिस्टेंट था। बीते कई दिन से मानसिक रूप से परेशान था। उसने बताया कि मोनू के साथ ही उसका एक दोस्त भी रहता था। उसका दोस्त एक अन्य निजी अस्पताल में काम करता है। सोमवार शाम जब उसका दोस्त ड्यूटी से मोनू के पास आया तो मोनू का शव केबल की तार के सहारे पंखे पर झूलता मिला। जिसके बाद उसने उन्हें सूचना दी। मामले में पुलिस ने इत्तफाकिया की कार्रवाई की है।

--------------------

लॉकडाउन में 175 ठेके सील किए

जागरण संवाददाता, हिसार:

लॉकडाउन के दौरान आबकारी एवं कराधान विभाग ने शराब के ठेकों को सील किया है। जिले में 280 शराब ठेके है। इनमें से 175 ठेके विभाग की तरफ से सील किए गए है। प्रशासन के आदेशों पर उपरोक्त विभाग की तरफ से शराब के ठेकों को सील करने की कार्रवाई शुरू की गई थी। आबकारी अधिकारी ने बताया कि जिले में अधिकतर ठेकों को सील किया गया है। लॉकडाउन तक यह सील रहेंगे। सील करने से पहले सभी ठेकों पर शराब का रिकॉर्ड नोट किया जा रहा है। सील खोले जाने के बाद भी रिकॉर्ड चेक किया जाएगा। आबकारी अधिकारी ने बताया कि उनके पास स्टाफ में चार इंस्पेक्टर हैं और दो गाड़ियां है। लेकिन फिलहाल एक ही गाड़ी काम में ली जा रही है। क्योंकि एक चालक संक्रमित हो गया है। जिसके कारण वह आइसोलेशन में है।

chat bot
आपका साथी