बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी पर पीएम व सीएम के नाम सौंपा ज्ञापन : सलीम सुलखनी

जागरण संवाददाता हिसार देश में बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी को लेकर सलीम सुलखनी और र

By JagranEdited By: Publish:Mon, 22 Feb 2021 08:15 PM (IST) Updated:Mon, 22 Feb 2021 08:15 PM (IST)
बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी पर पीएम व सीएम के नाम सौंपा ज्ञापन : सलीम सुलखनी
बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी पर पीएम व सीएम के नाम सौंपा ज्ञापन : सलीम सुलखनी

जागरण संवाददाता, हिसार : देश में बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी को लेकर सलीम सुलखनी और राजेश हिदुस्तानी के नेतृत्व में रविवार को बरवाला चुंगी से लेकर फव्वारा चौक तक रोष प्रदर्शन किया। इसके बाद बीडीपीओ भगवान दास को प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। सलीम सुलखनी ने कहा रोजगार नहीं है और महंगाई बढ़ती जा रही है। लॉकडाउन के बाद जरूरत की चीजों का भाव दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। बड़े-बड़े कार्यालय बनाए जा रहे हैं और पता नहीं कितने कितने लोग हैं, जिनके सर पर छत नहीं आम जनता की तरफ सरकार का कोई ध्यान नहीं है। लोग महंगाई और बेरोजगारी की वजह से खुद को दोष दे रहे हैं कि हमने क्यों ऐसी सरकार को चुना। बेरोजगारी, महंगाई देश व समाज के लिए नासूर बन गए हैं। अगर प्राथमिकताएं ठीक से सुनियोजित की जाएं तो इस बेरोजगारी को आसानी से संभाला जा सकता है। सरकार बेरोजगारी और महंगाई की समस्या का समाधान करें। इस अवसर पर सुखबीर बिचपड़ी, राजेश हिदुस्तानी, ईश्वर, सोनू, कुलदीप मलिक, अनिल लितानी, कुलदीप खैरी, मुकेश व महेंद्र श्यामसुख, अमित श्यामसुख, बलवंत, रोहित मल्हान, रघुबीर मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी