आकाशवाणी महानिदेशक के नाम सौंपा ज्ञापन

जासं, हिसार : ऑल इंडिया रेडियो कैजुअल अनाउंसर एंड कॉम्पीयर्स यूनियन नई दिल्ली के आह्वान

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Feb 2018 03:00 AM (IST) Updated:Thu, 22 Feb 2018 03:00 AM (IST)
आकाशवाणी महानिदेशक के नाम सौंपा ज्ञापन
आकाशवाणी महानिदेशक के नाम सौंपा ज्ञापन

जासं, हिसार : ऑल इंडिया रेडियो कैजुअल अनाउंसर एंड कॉम्पीयर्स यूनियन नई दिल्ली के आह्वान पर कैजुअल इकाई केंद्र के अध्यक्ष डा. नरेंद्र चहल की अध्यक्षता में कैजुअल अनाउंसर और कम्पीयर्स ने आकाशवाणी महानिदेशक नई दिल्ली के नाम ज्ञापन सौंपा। कैजुअल कर्मियों नियमितिकरणी की मांग को उठा रहे है।

प्रवक्ता नरेंद्र कौशिक धरतीपकड़ ने बताया कि ज्ञापन में विभिन्न मांगों को प्रमुखता के साथ उठाया गया है। उन्होंने कहा कि बरसों से लगातार कार्यरत आकाशवाणी कैजुअल अनाउंसर व कंपीयर्स नियमितीकरण के हकदार है। उन्होंने महानिदेशक से आग्रह किया कि कोर्ट की ओर से यथास्थिति बनाए रखने का आदेश दिया गया है, इसलिए विभिन्न आकाशवाणी केंद्रों पर रिस्क्री¨नग व फ्रेस ऑडिशन न करवाए जाएं तथा सभी पुराने कैजुअल कर्मियों की ड्यूटी पूर्ववत जारी रखी जाए। इसके साथ ही उनकी फीस में भी बढ़ोतरी की जाए। इकाई सचिव राजेंद्र दूहन ने कहा कि बुधवार को देशभर के लगभग सभी आकाशवाणी महानिदेशालय की कैजुअल कर्मियों विरोधी नीतियों का शांतिपूर्ण विरोध किया गया। इस मौके पर उपाध्यक्ष सुरेश संधु, सचिव राजेंद्र दूहन, कोषाध्यक्ष सावित्री बुगालिया, हरकेश, राजेंद्र ¨सह, अनिता दूहन, अनिता शर्मा, सुनीता ¨सह, रीतू कौशिक, मीना ठकराल, गुंजन ¨ढढोरिया, प्रीति व ¨रपी आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी