पार्को के निरीक्षण पर निकले मेयर और कमिश्नर, कहीं जिम खराब तो कहीं टूटे मिले पत्थर

जागरण संवाददाता हिसार अर्बन एस्टेट-टू सहित छह पार्कों का मेयर गौतम सरदाना और नगर ि

By JagranEdited By: Publish:Mon, 05 Jul 2021 08:48 PM (IST) Updated:Mon, 05 Jul 2021 08:48 PM (IST)
पार्को के निरीक्षण पर निकले मेयर और कमिश्नर, कहीं जिम खराब तो कहीं टूटे मिले पत्थर
पार्को के निरीक्षण पर निकले मेयर और कमिश्नर, कहीं जिम खराब तो कहीं टूटे मिले पत्थर

जागरण संवाददाता, हिसार : अर्बन एस्टेट-टू सहित छह पार्कों का मेयर गौतम सरदाना और नगर निगम कमिश्नर अशोक कुमार गर्ग ने निरीक्षण किया। इस दौरान किसी पार्क में जिम खराब मिली तो कहीं पत्थर टूटे मिले। मेयर व कमिश्नर ने पार्कों में हरियाली देखकर पार्कों की देखरेख कर रही वेलफेयर एसोसिएशनों से आग्रह किया कि वे पार्क में हरियाली और बढ़ाए साथ-साथ आपस के क्षेत्र में भी जहां हरियाली के लिए उचित स्थान हो, वहां भी हरियाली को बढ़ाने में सहयोग करें।

मेयर और नगर निगम कमिश्नर ने स्वामी श्रद्धानंद पार्क, शहीद भगत सिंह पार्क, सर्वप्रिय पार्क, न्यू भारत माता पार्क, गीता पार्क, शास्त्री पार्क

का निरीक्षण किया। इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने उन्हें पार्कों में कुछ सुधार व बरसाती पानी की निकासी के संबंध में आने वाली समस्याओं से अवगत करवाया। सदानंद पार्क व शहीद भगत सिंह पार्क की देखरेख करने वाले माली सुरेश को माला पहनाकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मेयर ने कहा कि सभी पार्कों को खूबसूरत बनाया जा रहा है। पार्क को गोद लेने वाली संस्थाएं और आसपास के लोगों द्वारा पार्कों का जिम्मा उठाने से शहर के पार्क हरे भरे हो गए हैं। उन्होंने लोगों से आहवान किया कि वे पार्क में गंदगी न फैलाएं और इन्हें साफ-सुथरा रखने में प्रशासन का सहयोग करें।

निरीक्षण के दौरान अर्बन मंडल अध्यक्ष सुशील बुडाकिया, मंडल अध्यक्ष भूपेंद्र, पूर्व पार्षद उदयवीर सिंह, वीरेंद्र कुमार आर्य, गंगादत अहलावत, एडवोकेट संजीव भारद्वाज, रामशरण बैनीवाल, जगदीश, सुरेश कुमार, सतबीर पूनिया, कृष्ण मनचंदा, तरूण कुमार, एमके अग्रवाल, रोहित, वीरेंद्र गुप्ता, विनोद नागपाल, राकेश आर्य मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी