ग्रुप-डी की भर्ती परीक्षा में शैक्षणिक योग्‍यता 10वीं, सवाल देख चकराए एमएससी-एमटेक

गुप डी की भर्ती परीक्षा के प्रश्‍नों को अभ्‍यर्थियों ने बेहद मुश्किल बताया। अलग-अलग विषयों से सबंधित सवालों को देख एग्‍जाम देने पहुंचे मास्‍टर डिग्री होल्‍डर भी भौचक्‍के रह गए।

By manoj kumarEdited By: Publish:Wed, 14 Nov 2018 04:41 PM (IST) Updated:Fri, 16 Nov 2018 10:58 AM (IST)
ग्रुप-डी की भर्ती परीक्षा में शैक्षणिक योग्‍यता 10वीं, सवाल देख चकराए एमएससी-एमटेक
ग्रुप-डी की भर्ती परीक्षा में शैक्षणिक योग्‍यता 10वीं, सवाल देख चकराए एमएससी-एमटेक

जेएनएन, हिसार। हरियाणा में लंबे समय के बाद हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के तहत चतुर्थ श्रेणी के 18 हजार 218 पदों पर भर्ती निकाली गई तो बेरोजगारों मेें खुशी की लहर दौड़ गई। मगर जब चार चरणों में आयोजित ग्रुप-डी की परीक्षा आयोजित हुई तो प्रश्‍नों को देखकर परीक्षार्थियों का माथा ठनक गया। दसवीं पास योग्‍यता के आधार पर निकाली गई इस भर्ती में परीक्षा देने पहुंचे एमएससी, एमए, एमटेक और नेट क्‍लीयर अभ्‍यर्थी सवालों को देख चकरा गए।

आलम ये है कि परीक्षा में राजनीति, सामान्‍य ज्ञान, जीएसटी, पाॅलिटिक्‍स और अन्‍य विषयों से संबंधित विषयों के सवाल हल कर पाना चुनौति बन गया। स्‍वीपर, चपरासी, मोची जैसी पोस्‍ट के लिए इस तरह के सवालों के दिए जाने पर अभ्‍यर्थी कड़ा विरोध जता रहे हैं। 10 और 11 नवंबर को परीक्षा हो चुकी हैं तो वहीं अब 17 और 18 नवंबर को परीक्षा होनी बाकी है। कुल 18218 पोस्‍टों के लिए प्रदेशभर से करीब 18 लाख आवेदकों ने आवेदन किया है। वहीं हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के चेयरमैन भारती भूषण का कहना है कि उन्‍होंने अभी तक पेपर देखा नहीं है।

इस तरह से पूछे गए सवाल-

प्रश्‍न - गांधीजी और उनके निकायों से जुड़ाव के संबंध में कौन सा कथन असत्‍य है

!  वह क्रिप्‍स आयोग के सदस्‍य थे

!! वे केंद्रीय विधान परिषद के एक सदस्‍य थे

!!! वे विधान सभा के एक सदस्‍य थे

ऑप्‍शन - केवल एक, केवल एक और दो, केवले तीन, उपयुक्‍त सभी

प्रश्‍न - जीएसटी में क्‍या श‍ामिल नहीं है।
उच्‍च गति डीजल, एटीएफ, कच्‍चा पेट्रोल, नेचुरल गैस

प्रश्‍न - साल्‍मोनेला जीवाणु से कौन सा रोग होता है

प्रश्‍न - ताशकंद समझौता भारत और किस देश के बीच हुआ।
ऑप्‍शन - चीन, पाकिस्‍तान, बांग्‍लादेश, इनमें से कोई नहीं

प्रश्‍न- ब्रिटिश राजधानी को कोलकाता से दिल्‍ली स्‍थानांतरित करने बारे इन कथनों पर विचार करें।
- ऑप्‍शन - वास्‍तुकला शैली, मुगल, बोद्ध और यूनानी संस्‍कृति का एक मिश्रण है।
- निर्णय 1911 में लिया गया जब किंग जार्ज पंचम की इंग्लिड में ताजपोशी हुई, दिल्‍ली में इस अवसर पर उत्‍सव हेतु दरबार का अायोजन किया गया था।
- लार्ड हार्डिंग उस समय वॉयसराय थे।
- दो वास्‍तुकार एडवर्ड ल्‍यूथ्‍टएंस और हर्बर्ड बेकर को नई दिल्‍ली और इसकी इमारतों का नक्‍शा बनाने के लिए बुलाया गया था।
- सरंचनाओं को पूरा करने मे बीस साल लगे। इन ऑप्‍शन कौन सा सत्‍य है पूछा गया।

प्रश्‍न - हिमालय पर्वतीय पहाडि़यों में से कौन सी हिमलाय के म्‍यांमार भाग से संलग्‍न नहीं है।
ऑप्‍शन- लुशाई पहाडि़या, पटकाई बुम, नागा पहाडि़यां, जयंतियां पहाडि़यां।

प्रश्‍न - बी आर अंबेडर के संदर्भ में कौन सा कथन गलत है।
विकल्‍प - उन्‍होंने अनाइलेशन ऑफ कास्‍ट और द प्राब्‍लेम ऑफ द रूपी नामक पुस्‍तक लिखी।
- गांधी जी के अनुरोध के कारण वे भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान कांग्रेस में आए।
- उन्‍होंने 1936 में स्‍वतंत्र श्रम पार्टी स्‍थापित की।

प्रश्‍न - प्रसिद्ध द जंगल बुक, मध्‍य प्रदेश के कान्‍हा बाघ सरंक्षण श्रेत्र से जुड़ी कहानी है, बाद में जिस पर 2016 में एनीमेटेड फिल्‍म भी बनी, जिसके लिए उसे ऑस्‍कर पुरस्‍कार मिला यह किसके द्वारा लिखी गई है।
विकल्‍प : a विक्रम सेठ, b अरविंद अडिग, c रुडयार्ड किपलिंग, d झुंपा लाहिरी,

एचएससी में भी इस सवाल पर हुआ था जमकर बवाल
हाल में ही हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की परीक्षा में ब्राह्मण जाति को अपशगुन से जोड़कर पूछे गए सवाल पर भ्‍ाी जमकर बवाल हुआ था। ब्राह्मण समाज के विरोध करने पर सरकार की मुश्किलें बढ़ गई थी, ऐसे में मामले को शांत करने के लिए सीएम मनोहर लाल ने एचएसएससी के चेयरमैन भारती भूषण को कुछ समय के लिए निलंबित कर दिया था।

नोटिफिकेशन जारी कर मांगी थी माफी

वहीं इस विषय पर लिखित में एक लैटर जारी कर माफी भी मांगी गई थी। वहीं किसे देखना अपशगुन नहीं माना जाता है इस सवाल काे प्रश्‍न पत्र से हटाया गया था। वहीं अब डी ग्रुप की भर्ती में इस तरह के सवालों के पूछे जाने से मामला चर्चा में बना हुआ है।

प्रश्‍न पत्र प्रींटिग में अशुद्धियां, तो हिंदी विकल्‍प तक नहीं
प्रश्‍न पत्र में जमकर अशुद्धियां की गई हैं। एशिया का आसिया, चंडीगढ़ को चंडीगर, डीजल को डीसल तक लिख दिया गया। इतना ही नहीं बहुत से ऐसे शब्‍द हैं जिनकी मिस प्रीटिंग है। इसके अलावा पूछे गए एक अन्‍य सवाल में हरियाणा का राज्‍य पक्षी कौन है, इसमें दिए गए विकल्‍प में , मोर, कबूतर, तोता तीन विकल्‍प हिंदी में है तो वहीं चौथा विकल्‍प ब्‍लॉक फ्रेंकोलिन लिखा गया है, जबकि इसे हिंदी में काला तीतर लिखा जाना चाहिए था।

एक्‍सपर्ट बोले - कुछ बेहद अासान तो कुछ अत्‍यधिक मुश्किल हैं सवाल
आवर्स अकादमी के डायरेक्‍टर डॉ. सुरेंद्र पूनिया ने कहा कि ग्रुप डी की परीक्षा में कुछ बेहद सरल सवाल हैं तो वहीं कुछ बेहद मुश्किल हैं। जो अभ्‍यर्थी रेगुलर तैयारी कर रहे हैं उनके लिए भी कुछ सवालों का जवाब दे पाना मुश्किल है। इसमें हरियाणा के अलावा देश भर के सामान्‍य ज्ञान से जुड़े सवाल भी हैं जिनका अनुमान परीक्षा में आने का नहीं था।

chat bot
आपका साथी