शहीद किसान अस्थि-कलश यात्रा हिसार पहुंची

लखीमपुर खीरी के शहीद किसानों की अस्थि कलश यात्रा पहुंची हिसार।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Oct 2021 07:54 AM (IST) Updated:Wed, 20 Oct 2021 07:54 AM (IST)
शहीद किसान अस्थि-कलश यात्रा हिसार पहुंची
शहीद किसान अस्थि-कलश यात्रा हिसार पहुंची

फोटो : 24

जागरण संवाददाता, हिसार : लखीमपुर खीरी के शहीद किसानों की अस्थि कलश यात्रा मंगलवार को हिसार पहुंची। यह यात्रा बरवाला के गुरुद्वारा से संयुक्त किसान मोर्चा के जिला प्रधान शमशेर सिंह नंबरदार, रणबीर सिंह मलिक, वेद सिंह, महावीर पूनिया, राजू भगत, उमेद सिंह पिलानिया के नेतृत्व में चली। इसका संचालन श्रद्धानंद राजली ने किया। बरवाला से चलकर यात्रा बड़ोपट्टी टोल जेवरा, किरोड़ी, श्यामसुख, नंगथला, अग्रोहा मोड़ से चिकनवास टोल, ढंढूर, लुदास होते हुए लघु सचिवालय में चल रहे किसानों के धरना स्थल पर पहुंची। किसानों ने पुष्प वर्षा करते हुए शपथ ली कि जब तक केंद्र सरकार तीनों काले कानून रद नहीं कर देगी और फसल खरीद का कानून नहीं बनाती, तब तक आंदोलन जारी रहेगा। हिसार जिले के किसान लखीमपुर खीरी के शहीद किसानों की शहादत को बेकार नहीं जाने देंगे। कलश यात्रा चौधरीवास टोल पर पहुंची वहां से मैय्यड़ टोल के पश्चात बास गांव होते हुए मुंढाल की ओर रवाना हो गई। मुंढाल से यात्रा भिवानी जाएगी। लघु सचिवालय पर शमशेर सिंह नंबरदार सूबेसिंह बूरा, अर्जुन सिंह राणा, वकील सोमदत्त शर्मा, अजीत सिंह श्योराण, राजवीर पूनिया, कमला श्योकंद, मास्टर विजय सिंह, शकुंतला जाखड़, कामरेड सुरेश, दिनेश सिवाच, कुष्ण कुमार सांवत, दिलबाग हुड्डा, कुलदीप खरड़, आनंद देव सांगवान, हनुमान जोहर, ऋषिराज, रोहतास राजली, सूरजभान डाया, अजीत ढाका, रमेश सैनी, मास्टर सुरेंद्र सिंह सैनी, बलबीर सरपंच अग्रोहा, अमित ढाका, धोला जेवरा, काला कनोह, सतबीर रोहिल, नरेंद्र मलिक, वजीर सिंह पूनिया, देवेंद्र सिंह लौरा, महेंद्र सिंह नंबरदार, रामनारायण, संदीप धीरणवास, संदीप मीरपुर, नरेश भ्याण, दशरथ देपल, नफे सिंह थानेदार, प्रकाश गढ़वाल, सतबीर भाकर, सतबीर पिलानिया ने संबोधित किया।

chat bot
आपका साथी