विवाहिता की मौत, स्वजनों ने शव रोड पर रखकर लगाया जाम

गांव कालुआना में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Oct 2021 06:22 AM (IST) Updated:Sun, 17 Oct 2021 06:22 AM (IST)
विवाहिता की मौत, स्वजनों ने शव रोड पर रखकर लगाया जाम
विवाहिता की मौत, स्वजनों ने शव रोड पर रखकर लगाया जाम

फोटो

जागरण संवाददाता, हिसार : गांव कालुआना में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद स्वजनों ने सिविल अस्पताल चौक पर दोपहर 1.30 बजे शव रखकर प्रदर्शन किया। स्वजनों ने करीब 20 मिनट तक सड़क पर धरना-प्रदर्शन किया। जिसके चलते अनाज मंडी चौक से लेकर शहर में पारिजात चौक तक जाम लग गया। सूचना मिलने पर डीएसपी सहित भारी संख्या में पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और मामले में उचित कार्रवाई करने का आश्वासन स्वजनों को दिया। इसके बाद स्वजन शव को सड़क से उठाने को तैयार हुए।

पुलिस को दी शिकायत में सिरसा के ऐलनाबाद के काशी गांव निवासी राकेश ने बताया कि करीब चार साल पहले उसकी छोटी बहन शैलजा की शादी गांव कालुआना निवासी रवीन से की थी। शैलजा को उसके ससुराल वाले दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे। इस बारे में उनके परिवार के सदस्य पंचायत के लिए चार बार कालुआना जा चुके थे। वहां शैलजा के परिवार वालों को समझाया था, लेकिन शैलजा को प्रताड़ित किया जाता था। उस दौरान रवीन किसी तरह का काम नहीं करता था। कुछ समय बाद वह हरियाणा पुलिस में नौकरी लग गया था, लेकिन शैलजा से लगातार दहेज की मांग की जाती थी। शैलजा की सास सुनीता देवी, दादी सास, चाची सास व ननद कमलेश और डिपल दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे। उसकी बहन को रवीन दहेज ना लाने पर बार-बार कहता था कि वह दूसरी शादी कर लेगा। इसी कारण शैलजा के पति ने उसका गर्भपात भी करवा दिया था। करीब 10 दिन पहले वह और उसके पिता भादर राम शैलजा के सुसराल गए थे। वहां शैलजा के साथ मारपीट की गई। शैलजा ने बताया था कि उसके ससुराल वाले उसे जहर देकर मारेंगे। आरोप है कि 11 अक्टूबर की रात शैलजा के ससुराल वालों ने शैलजा को जहर पिला दिया। जिसके बाद उसे हिसार के निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया था। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। ससुराल वालों ने उसकी बहन की मौत की सूचना भी घटना के दो दिन बाद जब उसकी हालत गंभीर हो गई तब दी। जब वह मौके पर पहुंचे तो उसके बहन की मौत हो चुकी थी। मामले में स्वजनों ने पुलिस कार्रवाई से असंतुष्ट होकर सिविल अस्पताल चौक पर शनिवार दोपहर 1.30 बजे धरना देकर इस मामले में आरोपितों पर केस दर्ज करने और आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग की। सड़क पर जाम लगाने के दौरान करीब 40 स्वजन उपस्थित रहे। इस दौरान करीब आधा घंटा तक सिरसा चुंगी से लेकर फवारा चौक पर शहर की तरफ नहीं जा सके। मामले में सिरसा की गोरीवाला चौकी प्रभारी एएसआई शैलेंद्र ने बताया कि रवीन के खिलाफ 14 अक्टूबर को केस दर्ज कर लिया गया था। रवीन हिसार थर्ड बटालियन में तैनात है।

chat bot
आपका साथी