एक्शन: मार्केट कमेटी अधिकारियों ने दिए खरीद एजेंसियों को उठान के निर्देश, नोटिस भी भेजे

जागरण संवाददाता हिसार जिले की अनाज मंडियों में गेहूं की आवक ने अब स्पीड पकड़ ली है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Apr 2021 06:37 AM (IST) Updated:Wed, 14 Apr 2021 06:37 AM (IST)
एक्शन: मार्केट कमेटी अधिकारियों ने दिए खरीद एजेंसियों को उठान के निर्देश, नोटिस भी भेजे
एक्शन: मार्केट कमेटी अधिकारियों ने दिए खरीद एजेंसियों को उठान के निर्देश, नोटिस भी भेजे

जागरण संवाददाता, हिसार : जिले की अनाज मंडियों में गेहूं की आवक ने अब स्पीड पकड़ ली है। लेकिन उठान धीमा है। इस कारण अब किसानों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। गेहूं उठान ना होने के कारण मार्केट कमेटी अधिकारियों ने खरीद एजेंसियों को नोटिस जारी किए हैं। अब भी यदि उठान तेज नहीं हुआ तो आगे एक्शन लिया जाएगा। एक दिन में 50 हजार क्विंटल का उठान किया गया है। अब तक जिला में 12 लाख 71 हजार 645 क्विंटल गेहूं की खरीद की जा चुकी है। गेहूं आवक होने से मंडियों में अब जगह नहीं बची है। ऐसे में किसानों को सड़कों पर गेहूं रखना पड़ रहा है। मार्केट कमेटी अधिकारियों ने मंगलवार को मंडियों का निरीक्षण किया और व्यवस्था में सुधार के निर्देश दिए हैं। मंगलवार तक जिला की मंडियों में 12 लाख 71 हजार 645 क्विंटल गेहूं की आवक हो चुकी है। पूरे स्टॉक की खरीद पूरी कर ली गई है। लेकिन उठान धीमा है। अभी तक केवल 1 लाख 28 हजार 113 क्विंटल गेहूं का उठान हो पाया है। ऐसे में मंडी अधिकारियों ने निरीक्षण करके जांच की और दिशा-निर्देश भी जारी किए।

------------------

धीमा उठान वाली एजेंसियों को दिए नोटिस

मार्केट कमेटी अधिकारियों ने उन एजेंसियों को नोटिस दिए हैं जिनका उठान धीमा है। ऐसे में नोटिस देकर कहा गया है कि जल्द से जल्द उठान करवाया जाए। ऐसा नहीं किया गया तो मार्केट कमेटी की ओर से एक्शन लिया जाएगा। अब एजेंसियों के लिए समस्या पैदा हो गई है। हालांकि अधिकारियों के एक्शन में आने के बाद मंगलवार को उठान में तेजी आई और एक दिन में 50 हजार क्विटल गेहूं का उठान भी कर लिया गया।

---------------------

मंडी अनुसार खरीद और उठान की स्थिति

मंडी अब तक खरीद अब तक उठान

हिसार 118277 11900

हांसी 328560 40173

आदमपुर 158393 24256

बरवाला 320457 600

उकलाना 98419 640

नारनौंद 198201 34984

बास 49328 15560

कुल 1271645 128113

-----------------

जल्द उठान के लिए दिए हैं नोटिस : साहब राम

मंडी में उठान धीमा है। इसलिए संबंधित एजेंसियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे जल्द से जल्द उठान करवाएं। इसलिए एजेंसियां को नोटिस भी दिए गए हैं। मंडी में व्यवस्था बनाए रखने के लिए निरीक्षण भी किया था और सुधार के निर्देश दिए हैं।

- साहब राम, डीएमई, मार्केट कमेटी, हिसार।

chat bot
आपका साथी