बैठक में जुटेंगे जूना अखाड़ा के प्रदेशभर से अनेक साधु-संत

संवाद सहयोगी हांसी बाबा जगन्नाथपुरी गोशाला को लेकर चल रहा विवाद थमने का नाम नहीं ले र

By JagranEdited By: Publish:Sat, 20 Jul 2019 02:31 AM (IST) Updated:Sat, 20 Jul 2019 06:33 AM (IST)
बैठक में जुटेंगे जूना अखाड़ा के प्रदेशभर से अनेक साधु-संत
बैठक में जुटेंगे जूना अखाड़ा के प्रदेशभर से अनेक साधु-संत

संवाद सहयोगी, हांसी : बाबा जगन्नाथपुरी गोशाला को लेकर चल रहा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। सैनीपुरा गांव में स्थित गोशाला की 25 एकड़ मंदिर की जमीन के मामले में शनिवार को बैठक बुलाई गई है जिसमें देश व प्रदेश के विभिन्न इलाकों से साधु-संत हिस्सा लेंगे। महंत चंदनपुरी ने आरोप लगाया है कि मंदिर की 25 एकड़ जमीन काश्त करने का उनके पास हक है लेकिन उन्हें जमीन को काश्त नहीं करने दिया जा रहा है। बता दें कि सैनीपुरा गांव में समाधा मंदिर की कई एकड़ जमीन है जिसमें से कुछ जमीन पर चंदनपुरी को खेती करने की अनुमति दी गई थी। लेकिन चंदनपुरी का आरोप है कि उन्हें दूसरा पक्ष जमीन काश्त नहीं करने दे रहा है। इस मामले में पुलिस में भी शिकायत दी गई है। उन्होंने बताया कि इस मामले को सुलझाने के लिए पंचदश नाम जूना अखाड़ा से अनुमति मिलने के बाद बैठक बुलाने का निर्णय लिया है। महंत ने बताया कि शनिवार को आयोजित होने वाली इस बैठक में महम से दलेल गिरी, महेंद्रगढ़ से दिली गिरी सहित कई इलाकों से साधु-संत आएंगे व शहर के मौजिज लोग भी इस बैठक में शामिल होंगे।

chat bot
आपका साथी